Khabarwala 24 Hapur Accident News : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ततारपुर पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में अनियंत्रित कैंटर की टक्कर से बाइक सवार ऋषिपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी बलवंत गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र से पिलखुवा के एक ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे थे। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Accident News)
जानकारी के अनुसार, अमरोहा जिले के थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव माधरा भगवानपुर निवासी ऋषिपाल अपने साथी बलवंत, जो गांव जहतौली का निवासी है, के साथ बाइक पर सवार होकर पिलखुवा के एक ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे थे। 12 जून की सुबह, जब वे हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के ततारपुर पुल के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित कैंटर ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर के कारण ऋषिपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बलवंत गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही हापुड़ देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायल बलवंत को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे की खबर मिलने पर मृतक के परिजन और गांव के लोग हापुड़ पहुंचे, जहां परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस की कार्रवाई (Accident News)
मृतक ऋषिपाल के भाई सतपाल ने हापुड़ देहात थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके भाई की मौत अनियंत्रित कैंटर चालक की लापरवाही के कारण हुई। सतपाल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार कैंटर चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस कैंटर के नंबर और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस का आह्वान (Accident News)
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और गति सीमा का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए पुलिस नियमित रूप से वाहनों की जांच और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। साथ ही, उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि यदि किसी के पास इस हादसे से संबंधित कोई जानकारी, जैसे कैंटर का नंबर या चालक के बारे में कोई सुराग, हो तो वह पुलिस से संपर्क करे।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।














