खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: हरिद्वार के उत्तराखंड में जाने के बाद गढ़मुक्तेश्वर (ब्रजघाट) अब बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पहले से ही गढ़ के ब्रजघाट का विकास हरिद्वार की तर्ज पर जारी है। ऐसे में यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को दिक्कतें न हो। इसके लिए बड़े रूप से निवेश का खाका तैयार किया गया है। इसका जिम्मा स्वयं डीएम मेधा रूपम ने उठाया है। जिसके बाद गढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब तक 267 करोड़ के प्रस्ताव प्रशासन को मिले हैं। इसके साथ ही अन्य उद्यमियों के साथ बैठक कर उन्हें भी पूरे सहयोग का आश्वासन प्रशासन ने दिया है।
गढ़मुक्तेश्वर के विकास को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां कई बार आ चुके हैं। यहां के विकास का कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अधिकारियों को सौंप दिया है। इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी लगाया गया है। जो अब उद्यमियों को गढ़ में निवेश के लिए आकर्षित कर रहे हैं। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से बैठकें शुरू कर दी गई हैं। डीएम मेधा रूपम ने बताया कि पर्यटन में निवेश की 33 श्रेणियां हैं। जिन पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। कोई भी उद्यमी इन श्रेणियों में निवेश करता है तो प्रशासन उद्योग लगाने में साथ देगा। इस श्रेणी में होटल, ई-को टूरिज्म, स्टे होम रिजोर्ट, थीम पार्क, मेगा प्रोजेक्ट, एग्जीबिशन, योगा सेंटर्स, पब्लिक म्यूजियम, गैलरी, हैरीटेज होम, पाम स्टे, ट्री हाउस, वेलनेस सेन्टर, ढ़ाबा, गोल्फ कोर्स, लाइट और साउण्ड शो, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को शामिल किया गया है।
यह होंगे आकर्षण का केंद्र
– वाइल्ड लाइफ
– बायोडायवर्सिटी पार्क
– बाटिंग
– डाल्फिन वाच
पर्यटन उद्योग का दर्जा
गढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने नया कदम उठाया है। पर्यटन के रूप में जो भी बड़ी योजनाएं यहां आएंगी। उन्हें उद्योगों का दर्जा दिया जाएगा। ऐसे में इन उद्योगों को 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी। जिसमें –
– 10 लाख से दो करोड़ तक के प्रोजेक्ट पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी
– 500 कराेड़ से अधिक पर करोड़ पर 40 करोड़
– विकास शुल्क और भूमि परिवर्तन शूल्क में छूट
– स्टांप ड्यूटी में 100 प्रतिशत की छूट
इन्होंने दिए प्रस्ताव
पसवाड़ा होटल एंड रीजोर्ट प्राइवेट लिमिटेड – 125 करोड़
एसएमसी प्राइवेट लिमिटेड – 100 करोड़
राज योगा एंड रिसर्च सेंटर – 10 करोड़
अर्जुन सिंहल द्वारा रिजोर्ट एंड विलेज टूरिज्म क्षेत्र- 32 करोड़















