Khabarwala 24 News Ghaziabad: Gulmohar Enclave Society राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने तिंरगा फहराकर सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
तिरंगे को दी सलामी (Gulmohar Enclave Society)
शुक्रवार को 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुलमोहर एन्क्लेव के सेंट्रल पार्क में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। प्रातः 10 बजे मनवीर चौधरी ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों व समस्त सोसायटी निवासियों के साथ मिलकर तिरंगा फहराया। इसके बाद सेंट्रल पार्क में मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी।
राष्ट्रहित में मतदान जरूर करें (Gulmohar Enclave Society)
आरडब्लूए के अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि आज ही के दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था, जिसने देश के सभी नागरिकों को लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रदान की। आज सभी लोगों को समान रूप से जीवन जीने का अधिकार है। संविधान ने हमें मतदान का अधिकार प्रदत्त किया जिसका उपयोग हमें राष्ट्रहित में अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर देश के वीर शहीदों को भी सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। (Gulmohar Enclave Society)
आरडब्लूए पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि न जाने कितने ही आजादी के मतवालों ने अपने प्राणों की आहुति माँ भारती की अस्मिता की रक्षा के लिए दे दी। आज उन्हीं शहीदों के कारण हम स्वतंत्र और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा हैं। सचिव विनम्र जैन ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा होना गौरव की बात है। और यह लोकतांत्रिक व्यवस्था हमें संविधान लागू होने पर ही प्राप्त हुई है। इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों के हाथ में तिरंगा लेकर कार्यक्रम में मौजूद रहे।
उपाध्यक्ष जी सी गर्ग ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को चॉकलेट व कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों को मिष्ठान वितिरत की गई। इस मौके पर मनवीर चौधरी विनम्र जैन, जीसी गर्ग, , ए के जैन, सुरेंद्र सिंह राजपूत, एम एन भार्गव, अनुज बंसल संजय बंसल गौरव बंसल विनय कक्कड़ पूनम जैन सुधा शर्मा, सहित सोसायटी के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।