Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL दिल्ली रोड बिजली घर से जुड़े फीडर संख्या चार की विद्युत लाइनों को बदला जाए। इस कारण सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक कई मोहल्लों की आपूर्ति बाधित रहेगी।
बदले जाएंगे जर्जर तार (UPPCL)
विद्युत निगम के उप खंड अधिकारी प्रथम देवेंद्र कुमार ने बताया कि 2 जुलाई को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक 33/11 केवी विद्युत उप केंद्र दिल्ली रोड प्रथम की 11 केवी फीडर संख्या चार की विद्युत लाइन की सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान जर्जर तार बदलने का कार्य किया जाएगा।
इन मोहल्लों की आपूर्ति रहेगी बाधित (UPPCL)
इस दौरान मोहल्ला राजीव विहार, लज्जापुरी, चमरी, अपना घर कालोनी, अर्जुन नगर के आसपास के क्षेत्र की सप्लाई बाधित रहेगी।
UPPCL हापुड़ के इन इलाकों में आज 8 घंटे बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति