CLOSE AD

UP News बैंक लॉकर लूटने वालों को मुठभेड़ में किया ढेर, एक लखनऊ और दूसरा गाजीपुर में मारा गया

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Lucknow: UP News यूपी की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के लॉकर तोड़कर करोड़ों की लूट करने करने वाले गैंग के दूसरे बदमाश और 25 हजार के इनामी सन्नी दयाल को भी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। ये मुठभेड़ सोमवार की देर रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर हुई थी। इससे पहले पुलिस की लखनऊ के किसान पथ पर सोबिंद कुमार से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वो ढेर हो गया था।

क्या है पूरा मामला (UP News)

जानकारी के मुताबिक, सन्नी दयाल गाजीपुर में बिहार बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में मारा गया। ये मुठभेड़ गहमर थाना क्षेत्र की बारा पुलिस चौकी के पास हुई थी। बैंक लूट में शामिल सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने की है। इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने के मामले में अबतक दो बदमाश ढेर हो चुके हैं, तीन बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि दो अभी भी फरार हैं। मिथुन कुमार और विपिन कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

कैसे पकड़े गए थे तीन बदमाश? (UP News)

इससे पहले सोमवार को दिन में लखनऊ पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट ब्रांच में हुई चोरी के 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद बिहार के एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था। दूसरी कार में सवार 4 अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए थे। इन्हीं भागने वालों में से सोबिंद कुमार और सन्नी दयाल शामिल थे। इसके अलावा जो पकड़े गए थे उनकी पहचान अरविंद कुमार, बलराम कुमार और कैलाश बिंद के रूप में हुई है। ये तीनों अपनी एस्टिलो कार में सवार थे और आउटर रिंग रोड से भागने की कोशिश कर रहे थे।

चोरों से सोना और चांदी बरामद (UP News)

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए तीनों आरोपी 22 से 28 साल की उम्र के हैं। उनकी कार को सोमवार सुबह करीब 8 बजे चिनहट के लौलाई गांव के पास रोका गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “जब रुकने के लिए कहा गया, तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी अरविंद कुमार के पैर में गोली लग गई। उसके साथ कार में मौजूद बलराम कुमार और कैलाश बिंद , को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 3 लाख रुपये नकद, 1889 ग्राम सोना और 1240 ग्राम चांदी बरामद किया गया है।”

बिहार का गैंग और बैंक की रेकी करने वाला लखनऊ का (UP News)

बिहार के इस गैंग के सदस्य 23 दिसंबर को तड़के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार में 2.5 फीट का छेद काटकर अंदर दाखिल हुए थे। उन्होंने 90 में से 42 लॉकरों से कीमती सामान लूट लिया। घटना रविवार सुबह सामने आई जब एक स्थानीय दुकानदार ने बैंक की दीवार में छेद देखा और अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी। पुलिस का कहना है कि गिरोह में सात सदस्य शामिल हैं, जिनमें से छह बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। सातवां आरोपी, विपिन कुमार वर्मा, लखनऊ का निवासी है। विपिन वर्मा ने ही बैंक की रेकी की थी और लखनऊ में गैंग के सदस्यों के रहने-खाने, गाड़ी इत्यादि की व्यवस्था की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News