T20 World Cup 2026 तक अभिषेक शर्मा-संजू सैमसन नहीं शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल बन सकते है भारत के सलामी बल्‍लेबाज

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : T20 World Cup 2026 भारतीय टीम अभी IPL में व्यस्त है। यहां पर नए-नए खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं जोकि लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि आने वाले समय में टीम इंडिया पर राज कर सकते हैं।

वहीं BCCI यहां से टूर्नामेंट पर अपनी निगांहे बनाए हुए हैं। बता दें अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कुछ समय से टी20 टीम में ओपनिंग कर रहे हैं। दरअसल दोनो खिलाड़ी टीम के ओपनिंग जोड़ी की गैरमौजूदगी में खेल रहे थे। लेकिन अब अगला टी20 विश्व कप अगले साल 2026 में होना है जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है। अब बीसीसीआई ऐसी ओपनिंग जोड़ी को भेजेगी जोकि टूर्नामेंट को जीताने की पूरी क्षमता रखते हैं।

शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल (T20 World Cup 2026)

आगामी टी20 विश्व कप 2026 के लिए BCCI भारत के मौजूदा 2 स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दे सकती है। दोनो खिलाड़ी ने टीम में अपने प्रदर्शन के आधार पर बतौर ओपनर बल्लेबाज अपनी जगह पक्की कर रखी है। दरअसल रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है जिसके बाद अब बीसीसीआई को ऐसी धांसू ओपनिंग जोड़ी की जरूरत है जोकि टीम को अच्छी शुरुआत दे सकें।

अभिषेक-संजू नहीं करेंगे ओपनिंग (T20 World Cup 2026)

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन इन सीरीज में अच्छे भी नजर आ रहे थे। उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया भी लेकिन अब उनके लिए आने वाले समय में कैरि ऑन करना मुश्किल होगा। दरअसल दोनों खिलाड़ी टीम के ओपनिंग जोड़ी की गैरमौजूदगी में खेल रहे थे। यहां पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बोर्ड आगामी टी20 वर्ल्ड कप में मौका दे सकती है। अब बीसीसीआई ऐसी ओपनिंग जोड़ी को भेजेगी जोकि टूर्नामेंट जीताने की क्षमता रखते हैं।

IPL 2025 में मचा रहे दोनों धमाल (T20 World Cup 2026)

बता दें भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। गिल ने 8 मैच में 43.57 की औसत से 305 रन बनाए हैं। गिल की टीम प्वाइंट्स टेबल में 12 अंक के साथ शीर्ष पर विराजमान है। वहीं यशस्वी जायसवाल भी कम धमाल नहीं मचा रहे हैं। भले ही शुरुआत में जायसवाल कुछ खास नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब वह ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं। उन्होंने 9 मैच में 356 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD