India Action After Pahalgam Attack पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर शिकंजा, भारत ने 12 दिन में लिए 8 बड़े एक्शन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : India Action After Pahalgam Attack पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत ने पिछले 12 दिनों में आतंकियों के मददगार पाकिस्तान पर शिकंजा कसते हुए 8 बड़े कदम उठाए हैं। इनसे पाकिस्तान की कमर टूट गई है। पहलगाम का बदला लेने के लिए PM नरेंद्र मोदी ने सेना को भी खुली छूट दे दी है। उन्होंने कहा कि समय, जगह और टारगेट सेना तय करेगी। जानिए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ क्या कदम उठाए गए हैं?

1. भारतीय जहाजों का प्रवेश रोका (India Action After Pahalgam Attack)

3 मई को पाक ध्वज वाले जहाजों को भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर रोक लगाने के निर्णय की घोषणा की। यह प्रतिबंध अगली सूचना तक लागू रहेगा।

2. पाकिस्तान से आयात निर्यात बंद (India Action After Pahalgam Attack)

सरकार ने पाकिस्तान से हर तरह के माल के आयात पर रोक लगा दी है और पाक के किसी माल को भारत के रास्ते दूसरी जगह भेजने पर रोक लगा दी है।

3. डाक पार्सल सेवाओं पर रोक (India Action After Pahalgam Attack)

पहलगाम में आतंकी हमले पर संज्ञान लेते हुए भारत ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया है। भारत ने डाक पार्सल सेवाओं पर रोक लगा दी।

4. एयरस्पेस बंद, टिकट की महंगी (India Action After Pahalgam Attack)

1 मई को भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया। ईंधन की खपत बढ़ने से परिचालन लागत में इजाफा होगा। टिकट की कीमतें बढ़ सकती हैं।

5. सिंधु जल संधि पर रोक लगाई (India Action After Pahalgam Attack)

सिंधु जल समझौते को निलंबित कर भारत ने बड़ा झटका दिया है। यह फैसला तब तक लागू रहेगा जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंक का समर्थन बंद नहीं करता।

6. पाक नागरिकों का वीजा रद्द (India Action After Pahalgam Attack)

भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर उन्हें पाक लौटने को कहा है। नागरिकों को SVES वीजा के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

7. पाक से जुड़ा वाघा बॉर्डर बंद (India Action After Pahalgam Attack)

भारत ने पाकिस्तान से जुड़ी वाघा बॉर्डर बंद करने का फैसला किया। भारतीयों को पाक की यात्रा न करने और वहां मौजूद लोगों को जल्द स्वदेश लौटने की सलाह।

8. राजनयिक संबंधों में कटौती (India Action After Pahalgam Attack)

1 मई, 2025 तक और कटौती के माध्यम से उच्चायोगों में तैनात लोगों की कुल संख्या वर्तमान में 55 से घटाकर 30 कर दी जाएगी। इधर भारतीय सेना ने भी पहलगाम का बदला लेने के लिए कमर कस ली है। वायुसेना और नौसेना लगातार ड्रील कर रही है। पाक को युद्ध का डर सता रहा है और वह दुनियाभर के देशों से मदद की गुहार लगा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD