Khabarwala 24 News New Delhi : Direct to Mobile Technology एचएमडी और लावा दोनों ही ऐसे फोन लेकर आएंगे, जिसमें बिना इंटरनेट या Wi-Fi के आप टीवी चैनल्स देख सकेंगे। इन दोनों ही ब्रांड्स के फोन्स पर डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस मिलेगी। इस डिवाइस को WAVES 2025 में दिखाया जाएगा, जो 1 मई से 4 मई के बीच मुंबई में हो रहा है। टेक्नोलॉजी से फोन पर सीधे सिग्नल आएंगे, जिससे मल्टीमीडिया कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकेगा। इसके लिए किसी सेल्यूलर कनेक्शन या इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। लावा के फोन्स में अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी (UHF) अंटीना मिलेगा, जो सीधे इन टीवी सिग्नल्स को रिसीव कर सकेगा।
क्या फीचर्स हो सकते हैं? (Direct to Mobile Technology)
Lava और HMD के फीचर फोन्स में SL3000 चिप मिलेगा, जिसे Saankhya लैब ने तैयार किया है। लावा ने कन्फर्म किया है कि इन हैंडसेट्स को Tejas नेटवर्क के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इनमें MediaTek MT6261 प्रोसेसर मिलेगा। हैंडसेट 2200mAh की बैटरी के साथ आएगा और 2.8-inch की स्क्रीन मिलेगी।
टेक्नोलॉजी काम करती है? (Direct to Mobile Technology)
YouTube, Netflix या किसी दूसरे OTT प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। बिना इंटरनेट के आप इन प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस नहीं कर सकते हैं। वहीं D2M यानी डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस के साथ ऐसा नहीं है। इस सर्विस के तहत किसी डिवाइस पर सीधे ब्रॉडकास्ट सिग्नल को भेजा जा सकता है।
फोन या कार में इस्तेमाल (Direct to Mobile Technology)
यानी आपके फोन पर ब्रॉडकास्टर सिग्नल भेजकर किसी चैनल को दिखा सकता है या मल्टीमीडिया कंटेंट को स्ट्रीम कर सकता है। इसके लिए आपको एक्टिव इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। ये टेक्नोलॉजी पूरी तरह से FM रेडियो की तरह काम करेगी, जिसका इस्तेमाल आप फोन या कार किसी में भी कर सकते हैं।
इमरजेंसी मैसेज भेज सकेंगे (Direct to Mobile Technology)
इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सिर्फ मल्टीमीडिया कंटेंट दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा। इसका इस्तेमाल इमरजेंसी में किसी मैसेज को भेजने के लिए भी किया जा सकेगा। D2M टेक्नोलॉजी को पिछले काफी समय से टेस्ट किया जा रहा था। इस टेक्नोलॉजी को सस्ते फोन्स के लिए खास डिजाइन किया गया है।