CLOSE AD

Aganbadi Center सीडीओ का औचक निरीक्षण, कई अफसर और कर्मचारी मिले गैरहाजिर, मांगा स्पष्टीकरण

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Aganbadi Center मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, ऑगनबाडी केन्द्र चितौली, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय चितौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई अफसर और कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनसें स्पष्टीकरण मांगा गया है। जबकि पत्रावलियों का रखरखाव ठीक प्रकार से रखने के निर्देश दिए गए।

Aganbadi Center सीडीओ का औचक निरीक्षण, कई अफसर और कर्मचारी मिले गैरहाजिर, मांगा स्पष्टीकरण

यह मिले अनुपस्थित (Aganbadi Center)

मुख्य विकास अधिकारी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर, तब्बसुम उस्मानी, अशोक कुमार, अमित शर्मा , राजकरण यादव, प्रदीप कुमार, अनुज कुमार, दिव्य कुमार अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय में पत्रावलियों का रख-रखाव भी उचित प्रकार से नहीं किया जा रहा है। सभी अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने एवं पत्रावलियों का ठीक प्रकार से रख-रखाव करने के निर्देश दिए गए।

Aganbadi Center सीडीओ का औचक निरीक्षण, कई अफसर और कर्मचारी मिले गैरहाजिर, मांगा स्पष्टीकरण

पुस्ताकालय क्रियाशील बनाने के दिए निर्देश (Aganbadi Center)

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में समस्त स्टॉफ उपस्थित पाया गया। परन्तु कार्यालय में संचालित पुस्तकालय की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। निर्देश दिए गए कि स्कूल / कॉलिजों से समन्वय स्थापित कर पुस्तकालय को क्रियाशील बनाना सुनिश्चित करें।

Aganbadi Center सीडीओ का औचक निरीक्षण, कई अफसर और कर्मचारी मिले गैरहाजिर, मांगा स्पष्टीकरण

आंगनबाडी कार्यकत्रियों की मिला लापरवाही (Aganbadi Center)

ग्राम चितौली के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में 03 ऑगनबाडी केन्द्र संचालित किए जा रहे है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता, संतु शर्मा एवं मिथलेश उपस्थित मिली। इन केन्द्रों कुल 43 बच्चे पंजीकृत है जिसके सापेक्ष निरीक्षण के समय मात्र 3 बच्चे उपस्थिति पाए गए। बच्चों के वजन तौलने वाली मशीन केन्द्र पर नहीं पाई गई और न ही लम्बाई नापने का यंत्र केन्द्र पर था। आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा अपने दायित्वों के प्रति पूर्णतः लापरवाही बरती जा रही है जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यकम अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त करें एवं अपनी आख्या सहित तीन दिन में प्रस्तुत करें।

उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय चितौली में बच्चों की उपस्थिति कम है। प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये गये कि वह अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर उन्हें प्रेरित करें एवं बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News