Khabarwala24NewsHAPUR BUDDHA PURNIMA:अखिल भारतीय समता सैनिक दल के चीफ कमांडर अशोक कुमार गौतम व उनकी टीम के तत्वावधान में त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा शोभा यात्रा का शुभारंभ गढ़ रोड स्थित देवनंदनि अस्पताल से हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.श्याम कुमार ने की व दीप प्रज्जवलन डाक्टर प्रवीण कुमार संगम, डा.नरेंद्र केन, श्रीपाल सिंह, अलका निम, संजय त्यागी, डा.शिवकुमार, राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र सिंह एडवोकेट आदि ने किया। झंडा पंचशील दिव्याकर धम्म शोभा यात्रा में चीफ आफिसर बी.डी संगम, राजेंद्र कश्यप, सिध्वाकर प्रेम, रामगोपाल बौद्ध, गंगा राम, शेर सिंह, राम गौतम, राहुल, मिलिंद बौद्ध, रामरतन, अमरजीत, शेर सिंह, मामचंद, बलराम सिंह, धर्मा, जय सिंह, नरेश कुमार, संजय वाल्मीकि, सिद्वार्थ गौतम, प्रतिभा गौतम, लज्जा सिंह, निशा गौतम, मधु गौतम, राधा गौतम, दक्ष, कनक, आदित्य कुमार संगम, राज रतन संगम आदि मौजूद थे।
इन मार्गों पर निकाली शोभा यात्रा
शोभा यात्रा देवनंदनी अस्पताल से होती हुई मीनाक्षी रोड, कासमपुरा, चंडी रोड, पक्का बाग, अतरपुरा चौपला, तहसील चौपला, शंभूपुरा, रामलीला मैदान, सिद्वार्थ नगर, लज्जापुरी लार्ड बुद्धा मार्ग, चमरी, हर्ष विहार, हरद्वारी नगर, मोदीनगर मार्ग, आदर्श नगर कालोनी, मेरठ रोड, गणेशापुरा बाबा साहब डाक्टर भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके कचहरी, गंगापुरा, नालंदा सम्वयक बुद्ध विहार फ्रीगंज रोड होते हुए देवनंदनी अस्पताल पर सम्पन्न हुई।