Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video हमारी भारतीय संस्कृति में मेहमानों को अतिथि देवो भव कहा जाता है। क्योंकि हम मेहमानों को भगवान मानते हैं। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप मेहमानों का सत्कार करते हैं तो आपको पुण्य मिलता है, और अगर मेहमान आपका दामाद हो फिर तो पूछने की जरूरत ही नहीं।
ऐसे ही एक घर का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर अब बहुत वायरल हो रहा है। जिसमे सास ने दामाद के स्वागत के लिए इतनी बड़ी तैयारी की जिसे देख दामाद की आखें फटी रह गईं।
खाने यह किया गया तैयार (Viral Video)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सारे पकवान दामाद के स्वागत में एक बड़ी सी टेबल पर सजे हुए हैं। इसके अलावा, पत्नी के भाई सचमुच दामाद को उठाकर कुर्सी पर बिठाते हैं और उसे भरपेट खाने का अनुरोध करते हैं। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि टेबल पर आइसक्रीम, 40 प्रकार के चावल, 20 तरह कि रोटी, 40 प्रकार की करी, 40 तरह के फ्राइज, 100 प्रकार कि मिठाइयो के साथ साथ 20 तरहके जूस और कोल्डड्रिंक मौजूद हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Viral Video)
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @kus_dar से शेयर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना आंध्र प्रदेश के काकीनाडा कि है। दरहसल इस जोड़े की एक साल पहले शादी हुई थी। दामाद पहली बार श्रावण में अपनी पत्नी के घर आए थे। इसीलिए उनका इतना अच्छे से स्वागत हुआ। आपको बता दें इस वीडियो को अब तक 29 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं।