CLOSE AD

Viral Video सोशल मीडिया पर अजब-गजब देसी जुगाड़ वायरल, गर्मी भगाने के जुगाड़ देखकर आप भी कहेंगे-कितने तेजस्वी लोग हैं…

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Viral Video मई खत्म होने में अब सिर्फ 10 दिन बाकी हैं। इसके साथ ही मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। लोगों को न दिन चैन है न रात। गर्मी से सभी बेहाल हो रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग लू और हीटवेव से राहत पाने के नए-नए तरकीब शेयर कर रहे हैं। इसमें लोग एसी या कूलर के बिना पंखे और मामूली चीजों से एयरकंडीशन जैसी ठंडक पाने का जुगाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। चलिए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ वायरल हो रहे दिलचस्प देसी जुगाड़ पर…

गर्मी से बचने का अजब-गजब जुगाड़

इंटरनेट पर वायरल गर्मी से बचने के देसी जुगाड़ों के काफी चर्चे हो रहे हैं। इन्हें देख आप भी कहेंगे – कितने तेजस्वी लोग हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @RishabhDixit57 नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसका कैप्शन है – तपती जलती गर्मी में सफर को बनाए आसान कूलर वाला ऑटो, बीकानेर में लू से बचने के लिए ऑटो में ड्राइवर ने देसी जुगाड़ फिट किया।

ऑटो में ही फिट कर लिया कूलर 

इस वीडियो में बीकानेर के एक ऑटो ड्राइवर को गर्मी से बचने के लिए खास जुगाड़ करते हुए दिखाया गया है। ड्राइवर ने ऑटो के दरवाजों पर एक कूलर की जाली और अंदर फोम लगा रखा है। वीडियो में देखा जा सकता है ड्राइवर उस पर पानी का छिड़काव कर रहा है, ताकि जब ऑटो चले, तो अंदर बैठे यात्रियों को ठंडी- ठंडी हवा लगती रहे।

पंखे की हवा इधर-उधर न जाए

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स पंखे के सामने लेटा हुआ है। पंखे की हवा इधर- उधर न जाए। इसके लिए शख्स ने एक बड़े से प्लास्टिक शीट को पंखे में लगाकर उससे पूरे बिस्तर को ढंक दिया है ताकि, हवा सिर्फ शख्स को ही लगे।

भारत में ही रहनी चाहिए टेक्नोलॉजी 

इस वीडियो को @Anshika_ya नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसका कैप्शन है – यह टेक्नोलॉजी भारत में ही रहनी चाहिए। भारत से बाहर नहीं आनी चाहिए। इस भैया ने गर्मी का जुगाड़ देखो कितना अच्छा किया है हवा कहीं ना जाए।

एक नहीं दो पॉलिथीन अटैच किए 

एक्स पर ही एक और देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। यह भी काफी हद तक पहले वाले वायरल वीडियो जैसा ही है। इसमें भी पंखे की हवा को सीधे लोगों के बिस्तर तक पहुंचाने के लिए पंखे में एक नहीं दो पॉलिथीन अटैच किए गए हैं, जिससे दो लोग तक सीधे ठंडी-ठंडी हवा जा रही है। वीडियो को @AnahatSagar नाम के यूजर ने शेयर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News