CLOSE AD

trending videos तपती धूप में गर्म किया तेल, देखते ही देखते तल दी मछली, लड़की का ये video देख लोग हैरान

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: trending videos देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कई जगहों पर तो पारा 45 डिग्री सेल्सियस से भी पार हो गया है। ऐसे में दोपहर के समय तो घर से बाहर निकलना आग की भट्ठी में जाने के समान होता है।

तपते रेगिस्तान में रेत पर पापड़ सेंकता नजर आया (trending videos)

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सेना का एक जवान में तपते रेगिस्तान में रेत पर पापड़ सेंकता नजर आया था और अब लड़की के वीडियो ने इंटरनेट पर गर्मी बढ़ाई हुई है, जिसमें वो तपती धूप में तेल गर्म करके उसमें मछली तलती नजर आती है। ये नजारा देख हर कोई हैरान है और कह रहा है कि सच में गर्मी ने कहर मचाया हुआ है।

हैरान कर देने वाला नजारा (trending videos)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे ट्रैक के किनारे पत्थर पर एक फ्राइंग पैन रखा हुआ है, जिसमें तेल है। फिर एक लड़की हाथों में प्लेट लिए आती है, जिसमें एक मछली रहती है। वह उस मछली को उठाकर फ्राइंग पैन में डाल देती है और उसे तलने लगती है।

तेल अपने आप गर्म हो गया (trending videos )

वह बताती है कि भयंकर गर्मी की वजह से तेल अपने आप गर्म हो गया है, जिसमें मछली भी आराम से तली जा सकती है। ये नजारा सच में हैरान कर देने वाला है कि धूप में तेल गर्म हो गया और उसमें मछली तल गई। इस लड़की का नाम उर्मी बताया जा रहा है और वीडियो बंगाल का लग रहा है, क्योंकि लड़की बंगाली भाषा में बात करती नजर आती है। हालांकि Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है।

लाखों लोगों ने वीडियो किया लाइक (trending videos)

इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम परfoodiesuman1 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है। उर्मी ने सूरज की गर्मी में मछली पका कर दिखाई। इस वीडियो को अब तक 5.6 मिलियन यानी 56 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि एक लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यूजर्स ने किए कमेंट्स (trending videos)

वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कोई दावा कर रहा है कि तेल पहले से ही गर्म था, धूप में तेल के गर्म होने का दावा झूठा है, तो कोई कह रहा है कि अब इंसान भी ऐसे ही फ्राई होगा कुछ दिन बाद, जबकि कुछ लोगों ने लड़की को ट्रोल भी किया कि जब इतनी धूप और गर्मी थी तो तुम्हें कुछ क्यों नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News