CLOSE AD

पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, दो राह पर खड़ा हुआ मासूम

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24News SIMBHAOLI(Hapur): सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दंपति का आपस में परिवार का मन मुटाव हो गया। मन मुटाव के बाद महिला मायके चली गई, लेकिन उसके पति ने करीब चार माह पूर्व उसका बच्चा उसको नहीं दिया। व्यक्ति ही पुत्र की देखभाल कर पालन पोषण कर रहा था। समाज के दोनों लोगों ने उनको समझाकर परिवार को मिलाने का प्रयास किया, मामला पहले थाने फिर जिला न्यायालय पहुंच गया।अब महिला ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाकर बच्चे को दिलाने की मांग की। हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बच्चे को उसकी मां को दिला दिया। लेकिन पिता से दूर होकर 20 माह का बच्चा फूट फूट कर रोया, जिसको देखकर सब की आंख नम हो गई थी।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव वैठ में रहने वाले आफाक चौधरी का निकाह वर्ष 2018 में कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई में रहने वाली जैबुनिशा के साथ हुआ था। निकाह के महिला ने करीब 20 माह पूर्व एक पुत्र अरीब आफाक को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद से दोनों पति पत्नी के बीच विवाद रहने लगा। जिसमें दिसंबर माह में दोनों के बीच मन मुटाव होकर दोनों अलग अलग रहने लगे। इस दौरान महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट होने के बाद से अाफाक चौधरी अपने 20 माह के बेटे का अपने पास रखकर पालन पोषण कर रहा था।

इसी बीच महिला ने पुत्र को दिलाने की मांग की, लेकिन उसको नहीं दिया जा सका। जिसको लेकर महिला ने उच्च न्यायालय में गुहार लगाकर बच्चे को सुपुर्द कराने की मांग की। जिसमें गत दिनों बच्चे को मां को देने के आदेश दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए बच्चे को शुक्रवार को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं बता दे कि पिता से दूर होकर बच्चा काफी रोने लगा। जिसको देखकर वहां मौजूद लोगों की आंख में भी आसू आ गए।

 

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-