Khabarwala24 News Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा (Saiyaara) का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। खासकर युवाओं में इस फिल्म का जबरदस्त craze देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों से हर दिन नए-नए videos वायरल हो रहे हैं, जहां लोग फिल्म देखकर इमोशनल होते दिख रहे हैं। कोई फूट-फूटकर रो रहा है, तो कहीं हंगामा हो रहा है। ऐसा ही एक shocking incident मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जहां सैयारा (Saiyaara) देखने के बाद दो युवकों के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर तगड़ा fight हो गया।
ग्वालियर के डीबी मॉल में हाईवोल्टेज ड्रामा
वायरल video में दिख रहा है कि ग्वालियर के डीबी मॉल में दो युवक सिनेमाघर के अंदर ही एक-दूसरे से भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों सैयारा (Saiyaara) देखने आए थे। फिल्म खत्म होने के बाद जैसे ही वे theater से बाहर निकले, उनकी बहस शुरू हो गई। इस बहस का कारण थी एक गर्लफ्रेंड। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। video में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक एक-दूसरे को जमीन पर पटककर मार रहे हैं।
भीड़ जमा, बीच-बचाव की कोशिश
इस हंगामे के दौरान थिएटर में मौजूद लोग हैरान रह गए। कई लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों युवक रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। इस बीच किसी ने इस fight का video बना लिया और social media पर डाल दिया। अब यह video तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इस video की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। reports के मुताबिक, इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
#ViralVideo: सैयारा देखने के बाद सिनेमाघर में गर्लफ्रेंड के लिए भिड़े दो युवक… सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल… MP के ग्वालियर का मामला#Saiyaraa #SaiyaaraMovie #AneetPadda #AhaanPanday #MohitSuri pic.twitter.com/BQvYhFQiIo
— Shreya ❤️ (@Shreya16122) July 25, 2025
सैयारा (Saiyaara) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
सैयारा (Saiyaara) में अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) लीड रोल में हैं। अनन्या पांडे के cousin अहान की यह डेब्यू फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। रिलीज के एक हफ्ते में ही फिल्म ने 172.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। worldwide collection 200 करोड़ के पार पहुंच चुका है। युवाओं में इस फिल्म का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है, जिसकी वजह से theater में ऐसे incidents भी सामने आ रहे हैं।
सैयारा (Saiyaara) का fever दर्शकों को इस कदर चढ़ा है कि लोग इमोशनल होने के साथ-साथ आपसी विवादों में भी उलझ रहे हैं। ग्वालियर का यह viral video इसका ताजा उदाहरण है। जहां एक तरफ फिल्म की कहानी लोगों को रुला रही है, वहीं दूसरी तरफ थिएटर में होने वाले ड्रामे social media पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।