CLOSE AD

Pilkhuwa News ओम किरण ट्रस्ट कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Pilkhuwa News Khabarwala24News Pilkhuwa (Hapur)(मनोज अग्रवाल): ओम किरण चैरिटेबल ट्रस्ट क्षेत्र के युवाओं को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से जोड़ कर उन्हें कुशल बनाने के लिए एक स्तरिय कौशल विकास केंद्र की स्थापना व संचालन करेगा।इस सेवा प्रोजेक्ट पर ट्रस्ट की तकरीबन दस करोड़ से अधिक रुपए खर्च करने की योजना है।

यह घोषणा ट्रस्ट के संस्थापक वयोवृद्ध समाजसेवी सी ए बी के मित्तल ने की। श्री मित्तल यहां ओम किरण चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रणेता लाला ओम प्रकाश मित्तल की तेईसवीं पुण्य तिथि के अवसर पर ओमकिरण संस्थान में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

हवन का किया आयोजन

ओमकिरण चैरिटेबल फाउंडेशन के एन एच गालंद स्थित परिसर में यज्ञ हवन का भी आयोजन किया गया। इस में समस्त सृष्टि के कल्याण की कामना की गई। समाजसेवी लाला ओम प्रकाश मित्तल व धर्मपत्नी स्व: किरण देवी की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पित की गईं।

स्किल युवाओं की हर क्षेत्र में भारी कमी

ट्रस्ट के प्रमुख कार्यकारी सीए अमित मित्तल ने कहा कि आज स्किल युवाओं की हर क्षेत्र में भारी कमी है युवाओं के पास किताबी ज्ञान की डिग्रियां है लेकिन विषय में पूर्ण कुशलता नहीं है जिस कारण उन्हें रोजगार नहीं मिल पाता है। ओमकिरण चैरिटेबल ट्रस्ट क्षेत्र के युवाओं के कौशल को निखारने के लिए एक बड़ा प्रयास कर रहा है इस के लिए 18000 वर्ग फुट कार्पेट एरिया का निर्माण किया गया है इस विशाल कंपाउंड में कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जाएगा इसमें युवाओं को फुल ट्रेनिंग के साथ रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

यह रहे मौजूद

शांता मित्तल, मुस्कान, संजय अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला उधोग केंद्र के उपनिदेशक शैलेन्द्र कुमार, कोतवाली प्रभारी वी के पांडेय, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता पंकज गुप्ता, अंशुल, अमन मित्तल, शिवकुमार गर्ग, सुधीर मित्तल, वासु मित्तल, हिमांशु, विनायक मित्तल, आनंदा मित्तल, रोशन सिंह आदि प्रमुख रूप से  उपस्थित रहे

Pilkhuwa News ओम किरण ट्रस्ट कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगा add Pilkhuwa News ओम किरण ट्रस्ट कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगा Pilkhuwa News ओम किरण ट्रस्ट कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगा Pilkhuwa News ओम किरण ट्रस्ट कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News