CLOSE AD

Nikay Chunav नव निर्वाचित सभासदों का पगड़ी पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर किया भव्य स्वागत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Hapur : Nikay Chunav उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 में हापुड़ नगर पालिका परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से जीते नव निर्वाचित सभासदों का मेरठ रोड स्थित आवास विकास कालोनी में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि ने अपने आवास पर किया। सभासदों का पगड़ी पहनाकर, शाॅल ओढ़ाकर व महर्षि वाल्मीकि का चित्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।

इनका किया स्वागत :

कार्यक्रम में वाल्मीकि व अन्य समाज से चुने गए सभासद आदित्य सूद पुत्र भगत सिंह वाल्मीकि, संजीव वाल्मीकि, संदीव वाल्मीकि व रुद्राक्ष त्यागी पुत्र शशि मुनि त्यागी का जोरदार स्वागत किया।

प्रथम पाठशाला में प्रवेश किया :

कार्यक्रम में भाजपा के प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने नवनिर्वाचित सभासदों को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति की प्रथम पाठशाला में प्रवेश किया है। जिसमें वह अच्छे ढंग से जनता की सेवा कर राजनीति में उच्च पदों पर विराजमान हो सकते हैं।

पांच वर्षों में आदर्श वार्ड बनाएं :

यूपी सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि ने नव निर्वाचित सभासदों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभासद जनता की समस्या को सुनकर उनका निस्तारण कराएं। पांच वर्षों में अपने वार्डों को आदर्श वार्ड बनाएं।

जनता की सेवा कर वायदे करेंगे पूरा :

नवनिर्वाचित सभासदों ने कहा कि चुनाव के दौरान उनके द्वारा जनता से जो वादे किए गए हैं, वह उन्हें पूरा कराने का हर संभव प्रयास करंगे। जनता की उम्मीदों पर खतरा उतरेंगे।

यह रहे मौजूद :

इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमित पार्चा, चेतन आनंद जैनवाल, मनोहर लाल, राजेंद्र त्यागी, शशांक जैनवाल, आयुष, अरुण, मनीष विक्की आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News