Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:रेलवे स्टेशन पर लगी टिकट मशीन में शुक्रवार सुबह अचानक खराबी आ गई। इस कारण यात्रियों की भीड़ टिकट काउंटर पर लगी गई और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह को रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर लगी मशीन में अचानक खराबी आ गई। काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगने लगी। ट्रेन के टाइम होने के कारण यात्री इसी प्रयास में थे कि किसी तरह जल्द सी टिकट मशीन सही हो गए और वह टिकट लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सके। कुछ देर में ही रेलवे टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी लंबी कतार लग गई। रेल यात्रियों का कहना था कि आए दिन किसी न किसी समस्या के कारण परेशान होना पड़ता है। कभी ट्रेन लेट आती है तो कभी कुछ और समस्या आकर खड़ी हो जाती है। रेलवे अधिकारियों को व्यवस्था बेहतर रखनी चाहिए ताकि यात्रियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। रेलवे अधिकारियों का कहना था कि जल्द ही व्यवस्था को ठीक कराया जा रहा है।