Khabarwala24 News Hapur : Hapur News जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में “नेहरू युवा केंद्र” भारत द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु पंच प्रण पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में लिया भाग
प्रतियोगिता में आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी की। महाविद्यालय की प्राध्यापिका डाक्टर सर्वेश तथा प्रियंका सोनकर के नेतृत्व में छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लिया। यह निश्चित रूप से महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि तीनों ही प्रतियोगिताओं में छात्राएं विजय घोषित हुई।
इन्होंने मारी बाजी
भाषण प्रतियोगिता में काजल शर्मा प्रथम स्थान पर रहीं ,जबकि कविता प्रतियोगिता में मानसी को तृतीय स्थान एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में करीना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
प्राचार्या ने दी बधाई
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने छात्राओं को पुरस्कृत होने पर बधाई दी तथा सम्मानित किया। साथ ही सदैव इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।