IMA Khabarwala24 News Hapur: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हापुड़ शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आओ गांव चलें अभियान के अंतर्गत विभिन्न गांवों को गोद लिया है। जिसमे ग्राम धनौरा, वझीलपुर व मलकपुर शामिल हैं।

इन सभी गांवों में मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है | जिसमे विभिन्न बीमारियों का निवारण, दवाईयो का वितरण व खून की जांच की जा रही है और साथ में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जा रहे हैं।
सीएमओ ने किया शिविर का उद्घाटन
शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील त्यागी ने किया। सीएमओ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर दिनेश खत्री ने टीम के साथ शिविर का जायजा लिया।
680 रोगियों ने किया पंजीकरण
शिविर में जुखाम, बुखार, खांसी व डायरिया आदि बीमारियों की जांच व इलाज के लिए 680 मरीजो ने अपना पंजीकरण कराया उसमे परामर्श हुआ व दवाओ भी दी गई।

शिविर में यह रहे मौजूद
शिविर में आईएमए के अध्यक्ष डाक्टर नरेंद्र मोहन सिंह, सचिव डाक्टर विमलेश शर्मा समेत शहर के दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे। जिन्होंने रोगियों की जांच कर परामर्श दिया।


















