Hitler हिटलर की चांदी की एक पेंसिल आज होगी नीलाम….जानिए क्या है इसकी कीमत

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24News New Delhi : Hitler इतिहास में जब-जब सबसे बड़े तानाशाहों की बात होती है तो सबसे पहले एडोल्फ हिटलर का भी जिक्र होता है। उसके तानाशाही से जुड़ी कई कहानियां प्रचलित हैं, लेकिन उसे चाहने वालों की संख्या भी कम नहीं है। इस वजह से जब भी हिटलर का कोई सामान नीलाम होता है तो उसे खरीदने वालों की भीड़ उमड़ जाती है और इसका नतीजा ये होता है कि वो आइटम लाखों में नहीं करोड़ों रुपये में बिकता है। पिछले साल ही जब हिटलर की घड़ी नीलाम की गई थी तो उसकी काफी चर्चा हुई थी और कई देशों में इसका विरोध भी हुआ था।इस घड़ी की कीमत के बारे में बाद में आपको बाद में बताएंगे। इससे पहले बताते हैं कि इस बार हिटलर का कौन सा आइटम चर्चा में है।

हिटलर की चांदी की पेंसिग

हिटलर की इस वक्त चर्चा उसकी एक चांदी की पेंसिल की वजह से हो रही है और बताया जा रहा है कि ये वो ही खास पेंसिल है, जिसे उसकी गर्लफ्रेंड ने गिफ्ट किया था। माना जा रहा है कि इसे भी करीब 1 करोड़ या 80 लाख रुपये तक खरीदा जा सकता है। ऐसे में जानते हैं कि आखिर इस पेंसिल में क्या खास है और जब ये नीलाम होगी तो ये कितने रुपये तक बेची जा सकती है।

पेंसिल की क्या है कहानी?

वैसे तो इस पेंसिल का खास होना इसलिए भी लाजमी है, क्योंकि ये किसी और की नहीं, बल्कि एडोल्फ हिटलर की है। इसके बाद इसकी कीमत इसलिए बढ़ जाती है, क्योंकि इसे भी उसकी गर्लफ्रेंड ईवा ब्रॉन ने गिफ्ट किया था। बताया जा रहा है कि पेंसिल को ईवा ने हिटलर को उसके 52 वें जन्मदिन पर गिफ्ट किया था। ये पेंसिल चांदी की है और इस पर हिटलर का ्रनाम लिखा है, जो उसके कई सामानों पर लिखा है। इससे पहले जो घड़ी नीलाम हुई थी, उस पर भी हिटलर की निशानी के रूप में नाम लिखा हुआ था। पेंसिल के साथ ही इस दौरान कुछ कटलरी और फोटो आदि की भी नीलामी की जानी है।

कब होगी नीलामी?

आपको बता दें कि ये नीलामी 6 जून को आयरलैंड में होनी है। ब्लूमफील्ड की ओर से ये ऑक्शन किया जा रहा है.

क्या है इसकी कीमत?

अब ये नीलामी के बाद में पता चलेगा कि आखिर पेंसिल कितने रुपये में बिकी है, लेकिन अभी माना जा रहा है कि इसकी 80 हजार पाउंड तक कीमत लग सकती है, जिसका मतलब है 80 लाख रुपये। इससे पहले हिटलर की बंद पड़ी सोने की घड़ी 1.1 मीलियन डॉलर में नीलाम हुई थी। यह घड़ी साल 1933 की है और जर्मनी का चांसलर बनने पर हिटलर को जन्मदिन पर यह घड़ी उपहार में दी गई थी।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-