Hapur News Khabarwala24 News Hapur: बारिश के कारण बिगड़ी ट्रेनों की चाल सुधर नहीं पा रही है। बृहस्पतिवार को जनसाधारण एक्सप्रेस का संचालन निरस्त रहा तो कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से आई। इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेन घंटों की देरी से चलने के कारण यात्रियों को घंटों तक स्टेशन पर ही ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।
मैदानी और पहाड़ों में हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसका प्रभाव ट्रेनों के संचालन पर भी दिखाई दे रहा है। अंबाला रेलवे लाइन सहित कई जगह रेलवे लाइन पानी में डूब गई हैं तो कही कॉशन देकर ट्रेनों का निकाला जा रहा है, जिससे ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है।
बृहस्पतिवार को सहरसा से आनंद विहार जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस निरस्त रही। जबकि बनारस से चलकर नई दिल्ली जाने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह व मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंची।

इसके अलावा पुरानी दिल्ली से टनकपुर जाने वाली पूरनगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा, आनंद विहार से लाल कुंआ जाने वाली लालकुआं एक्सप्रेस एक घंटा, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक घंटा, लालगढ़ से डिबरूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, बरेली से चलकर नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा की देरी से पहुंची। ऐसे में यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा तो कुछ यात्री अन्य संसाधनों का प्रयोग कर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि मौसम की मार के कारण ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है, जल्द ही संचालन दुरुस्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
















