Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: श्रीमती ब्रहमा देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अमृत भारत महोत्सव के अंतर्गत एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय What is new jn Railway and Country रहा।
इस प्रतियोगिता में कक्षा VIII से X तक की 24 छात्राओं ने तथा कक्षा XI से XII की 17 छात्राओं ने प्रतिभागिता की निर्णायक मण्डल द्वारा कक्षा VIII से X के ग्रुप में दिव्या त्यागी (IX-E) को प्रथम स्थान, ईशा (कक्षा VIII) को द्वितीय एवं कनिष्का त्यागी (कक्षा X) को तृतीय तथा कक्षा XI से XII के ग्रुप में यशिका (कक्षा XI) को प्रथम, नव्या (कक्षा XII) को द्वितीय एवं नन्दिनी त्यागी (कक्षा XII) को तृतीय स्थान दिया गया। समस्त कार्यक्रम प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ।