Hapur News Khabarwala24 News Hapur : नगर के स्वर्ग आश्रम रोड सैनी मार्केट से बड़ी कावंड़ जत्थे को पालिकाध्यक्ष पति श्रीपाल सिंह ने फीता काटकर रवाना किया। इस दौरान बम बम भोले के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।
मंगलवार को पालिकाध्यक्ष पति श्रीपाल सिंह स्वर्ग आश्रम रोड पर सैनी मार्केट पर पहुंचे। जहां मौजूद लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष पति ने फीता काटकर बड़ी कांवड़ जत्थे को रवाना किया गया। पालिकाध्यक्ष पति ने सभी भोले के भक्तों को कांवड़ यात्रा के लिए बधाई दी।
यह रहे मौजूद
इस दौरान सभासद मोनू बजरंग, टीटू सैनी, राकेश सैनी, कृष्ण कुमार यादव, बबलू त्यागी, महेश टायर वाले, समेत अनेक शिवभक्त मौजूद थे।