Hapur News Khabarwala24News Hapur : शिवरात्रि पर्व पर शनिवार कोग्राम सबली स्थित प्राचीन शिव मंदिर और बाबूगढ़ के ग्राम छपकौली स्थित महादेव मंदिर समेत जनपद के अनेक शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। मंदिर के कपाट खुलते ही कतारबद्ध हुए शिवभक्तों में जलाभिषेक करने की होड़ लगी रही। रात 8.32 से कांविड़यों द्वारा भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया जाएगा। पुलिस, प्रशासन के अफसर क्षेत्र में गश्त करते रहे।

दिल्ली रोड स्थित ग्राम सबली में स्थित प्राचीन शिव मंदिर, छपकौली के प्राचीन महादेव मंदिर, संजय विहार के शिव मंदिर, नगर के चंडी मंदिर, चंडी रोड स्थित शिव मंदिर, ग्राम असरा और तगासराय के प्राचीन शिव मंदिर, पुराना बाजार स्थित शिव मंदिर में सैकड़ों कांवड़िए पवित्र गंगाजल लेकर भोले बाबा का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। सबली मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर में कांवड़िये और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है। वहीं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मंदिर पर सुबह से ही मौजूद थे। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

छपकौली मंदिर पर लगा मेला
बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम छपकौली महादेव पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला लगाया गया। सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही। दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की काफी भीड़ लगी रही। मंदिर समिति के लोग व्यवस्था बनाने में जुटे हुए थे। मेला स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था। सोमेश ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया था।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से रख रहे थे निगाह
जनपद में विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस कर्मी हर गतिविधि पर निगाह रखे हुए थे।



