Hapur News Khabarwala24 News Hapur: नगर कोतवाली क्षेत्र में चंड़ी रोड़ स्थित प्राचीन श्री चंडी मंदिर परिसर में शुक्रवार की सुबह को कथित रुप से एक व्यक्ति द्वारा नमाज पढ़ने का आरोप श्रद्धालुओं द्वारा लगाया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मंदिर में पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
मंदिर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उधर घटना से क्षुब्ध हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं गंगा जल से फर्श को धोया गया। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार मंदिर में शुक्रवार तड़के (सुबह) एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से मंदिर में घुसा और परिसर में फर्श पर बैठ गया। श्रद्धालुओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर फर्श पर कपड़ा बिछाकर नमाज पढ़ने लगा। बाद में कुछ श्रद्धालुओं के पहुंचने पर उन्होंने उक्त व्यक्ति को मंदिर से बाहर कर दिया ।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने पुजारियों व अन्य से पूछताछ की
मंदिर समिति और हिंदू संगठन ने की कार्रवाई की मांग
इस घटना को लेकर श्री चंडी मंदिर समिति और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
#HAPUR – प्राचीन मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा कथित नमाज पढ़े जाने के आरोप पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा का बयान #chandimandir #hapurdm #prernasharma @DmHapur @hapurpolice @vermaabhishek25 @CDO_HAPUR @myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP pic.twitter.com/KllUv3LPEh
— khabarwala24 (@khabarwala24) June 9, 2023
क्या बोली डीएम
यह मामला संज्ञान में आया है। एसपी के साथ उन्होंने मंदिर समिति के लोगों के साथ बातचीत की है। मामले की जांच कराई जा रही है। प्रेरणा शर्मा, डीएम
















