CLOSE AD

Hapur News सड़क सुरक्षा पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आर्य कन्या पीजी कॉलेज की सड़क सुरक्षा समिति की सदस्या डॉ. सर्वेश कुमारी के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Hapur News सड़क सुरक्षा पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित

महाविद्यालय नोडल अधिकारी (सड़क सुरक्षा) डॉ. सरोजिनी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 17 छात्राओं की सहभागिता रही। प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व हिंदी विभाग से डॉ. सीमा सिंह तथा डॉ.नीशू यादव ने निभाया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।प्रथम- काजल शर्मा, द्वितीय- सरिया बानो, तृतीय- दीप्ति चौधरी । भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 10 छात्राओं की सहभागिता रही। इस प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ. अरुणा शर्मा, तथा संस्कृत विभाग प्रभारी डॉ. संगीता अग्रवाल ने निभाया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा- प्रथम- श्रुति मिश्रा, द्वितीय- काजल शर्मा, तृतीय- लक्की।

akp2
akp2

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी विषय पर बोलने व लिखने के लिये विषय के गहन अध्ययन की जरुरत है। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा क्लब की सदस्य बी. ए. द्वितीय की कु. सुहानी पुत्री श्री योगेन्द्र सिंंह को प्राचार्या द्वारा सम्मानित किया गया।

 

सुहानी ने जीता सोना 

पुणे, महाराष्ट्र में 21-23 जुलाई 2023 तक प्रोफेशनल रॉ आर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंंग प्रतियोगिता में बेंच प्रेस व डेड लिफ्ट दोनों इवेंट कुल 282.5 किलो वजन उठाकर सुहानी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं डॉ. जया शर्मा, डॉ.आभा शुक्ला कौशिक डॉ., डॉ.वसुधा श्री, डॉ. अमिता शर्मा, डॉ. अपर्णा त्रिपाठी, डॉ. रुचि त्यागी, डॉ. मीनू कश्यप, विनीता पारस, प्रियंका सोनकर, डॉ. रश्मि, सीमा त्यागी आदि उपस्थित रहीं।

Hapur News सड़क सुरक्षा पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित add Hapur News सड़क सुरक्षा पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित Hapur News सड़क सुरक्षा पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित Hapur News सड़क सुरक्षा पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News