CLOSE AD

Hapur News दवा विक्रेताओं को नहीं आने दी जाएगी दिक्कत:उर्मिला अग्रवाल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hapur News Khabarwala24 News Hapur : हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में मिलन पार्टी हॉल शिवपुरी में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नव नियुक्त औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल का स्वागत व निवर्तमान औषधि निरीक्षक पियूष कुमार शर्मा का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना, पिलखुवा, कुचेसर चौपला, सिंभावली, बाबूगढ़ छावनी से बड़ी संख्या में दवा विक्रेताओं ने भाग लिया।

Hapur news दवा विक्रेताओं को नहीं आने दी जाएगी दिक्कत:उर्मिला अग्रवाल

दवा विक्रेताओं ने समस्याओं से कराया अवगत

स्वागत समारोह में जनपद भर से आए दवा विक्रेताओं ने व्यापार और पोर्टल में आ रही दिक्कतों से अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर नव नियुक्त औषधि निरीक्षक ने संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द उनके समाधान का भरोसा दिलाया साथ ही उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं से मानव जीवन की रक्षार्थ हेतु नियमनुसार कार्य करने को कहा और कहा कि किसी भी दवा विक्रेता को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। कोई भी उनसे किसी भी समय कार्यालय में सीधे संपर्क कर सकता हैं ।सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।

Hapur news दवा विक्रेताओं को नहीं आने दी जाएगी दिक्कत:उर्मिला अग्रवाल

कार्यकाल के अनुभवों को किया साझा

निवर्तमान औषधि निरीक्षक पियूष कुमार शर्मा ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को सभी सदस्यों से साझा करते हुए सभी का धन्यवाद दिया तत्पश्चात उपस्थित सभी दवा विक्रेताओं ने अपने दोनों अधिकारियों का फूल माला पहनाकर बुके व प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी व संचालन महामंत्री विकास गर्ग ने किया।उन्होंने सभी अतिथियों और दवा विक्रेताओं पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत रखें। अगर किसी को कोई दिक्कत आती है तो उसका समाधान कराया जाएगा।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में संजय त्यागी, अनिल कुमार अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, दीपक त्यागी, चेतन स्वरूप शर्मा, देवेंद्र शर्मा, चेतन प्रकाश, चौधरी अरकान अली, मौ.निजाम, अरूण भारद्वाज, सौरभ कंसल, महेश कुमार, सुहैल खान, रामबीर सैनी, सत्यपाल सिंह, सुमित मित्तल, धर्मवीर चौहान, गीता सचदेवा, माधुरी अग्रवाल, अंशु त्यागी, मनीषा अग्रवाल, मनोज सिंघल, सुनील कुमार, टिंकू गर्ग, अरूण गोयल, सुशील शर्मा, प्रवीण त्यागी, पंकज शर्मा, हरि गोपाल, विकास चुग, गौरव गर्ग, बॉबी त्यागी, मोहित राठौड़, अनिल रुहेला, मोहन सेठी, संजीव साखुजा, महराजुद्दीन, अमित गोयल, लईक अहमद, ललित जिंदल, अरूण सचदेवा, शिखर गुप्ता, प्रवेश कुमार, नीरज डाबरा, नवीन जैन, राजीव डंग, संजय जैन, सोनू बजाज, मौ.सौरभ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Add Hapur news दवा विक्रेताओं को नहीं आने दी जाएगी दिक्कत:उर्मिला अग्रवाल Hapur news दवा विक्रेताओं को नहीं आने दी जाएगी दिक्कत:उर्मिला अग्रवाल Hapur news दवा विक्रेताओं को नहीं आने दी जाएगी दिक्कत:उर्मिला अग्रवाल

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News