Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: रोडवेज डिपो ने कांवडिय़ों के लिए बसों की दिक्कत न हो, इसको लेकर पूरे इंतजाम कर लिए है। हरिद्वार जाने के लिए कांवडिय़ों को बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। परिवहन विभाग ने फिलहाल 30 बसें लगाई हैं, बस में 50 कांवड़िए होते ही बस को रवाना कर दिया जाएगा। कांवडिय़ों की संख्या बढऩे पर अन्य मार्गो की बसों को भी हरिद्वार मार्ग पर चलाया जाएगा।
कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वान जाने में कांवडिय़ों को कोई परेशानी न हो, इसकी भी पूरी तैयारी की हैं। जिसको लेकर डिपो ने अपनी सभी बसों की पहले से ही सर्विस कराकर पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया है। कावंडिय़ों की सुविधा के लिए रोडवेज डिपो में चौबीस घंटे हरिद्वार मार्ग पर बसों का संचालन होगा। वर्तमान में डिपो ने 30 बस कांवडिय़ों के लिए हापुड़ से हरिद्वार के लिए लगा दी है। बस में 50 कांवड़िए सवार होते ही बस को हरिद्वार के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं कावंडिय़ों की बड़ी संख्या के साथ बसों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी।
क्या कहते हैं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि कांवडिय़ों को किसी भी प्रकार की परेशान नहीं होने दी जाएगी। डिपो पर कांवडिय़ों के लिए चौबीस घंटे बसों की सुविधा रहेगी। कांवडिय़ों को किसी भी सूरत में बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जैसे-जैसे कावडिय़ों की संख्या बढ़ेगी वैसे ही अन्य मार्गो पर चलने वाली बसों को भी हरिद्वार मार्ग पर चलाया जाएगा।