Hapur News Khabarwala24 News Hapur : बुलंदशहर रोड और मोदीनगर रोड पर जसरूपनगर दस्तोई रोड पर जिला अस्पताल तक 41 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य को लेकर मास क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों ने क्षेत्रीय सदर विधायक विजय पाल आढ़ती का आभार व्यक्त किया।
क्या है मामला
विधायक विजयपाल आढ़ती दो दिन पहले लखनऊ में लोकनिर्माण मंत्री जतिन प्रसाद से मिले थे। उन्होंने बताया कि हापुड़ में मोदीनगर रोड पर जसरूपनगर-दस्तोई रोड पर जिला अस्पताल जाने वाली सड़क और तहसील चौपला से बुलंदशहर रोड पर हापुड़ सीमा तक सड़क का चौड़ीकरण कराए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस कार्य में करीब 41 करोड़ रुपये की लागत लगेगी। इन मार्गों के चौड़ीकरण होने से लाखों लोगों को आवागन में राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द वह धनराशि अवमुक्त करा देंगे।

विधायक विजयपाल आढ़ती का किया स्वागत
मास क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों ने बुलन्दशहर रोड तहसील से बाईपास तक सड़क चौरीकरण एवं डिवाईडर का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत कराने पर बुधवार को विधायक विजय पाल आढ़ती का शाल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर हार्दिक आभार प्रकट किया गया । उन्होंने विजय पाल आढ़ती का आभार प्रकट करते हुए मास क्लब के चार्टड चेयरमैन मुहम्मद मुस्लिम कुरैशी एवं पूर्व चेयरमैन डा. अकील मलिक एवं वर्तमान समय में वाइस चेयरमैन हाजी ग़ुफरान अंसारी ने कहा कि हापुड़ सदर विधायक विजय पाल आढ़ती द्वारा बुलंदशहर रोड का जीर्णोद्धार कराने का जो प्रयास किया है उसकी हम सभी प्रशंसा करते हैं।
सबका काम सबका विकास पर भाजपा कर रही काम: विधायक
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि उनकी नज़र बहुत दिन से बुलन्दशहर रोड पर होने वाली समस्याओं पर थी। इस मार्ग का चौड़ीकरण होना बहुत जरूरी था ताकि जाम न लगे और दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास होगा पर भाजपा काम कर रही है।
यह रहे मौजूद
स्वागत एवं आभार प्रकट करने वालों में मुस्लिम कुरैशी, हाजी गुफ़रान अन्सारी, हाजी गुलज़ार अहमद, हाजी ज़ुबैर अहमद, डा. अक़ील मलिक, हाजी फ़जलुर्रहमान, इसरार तोमर, अकबर अली शामिल रहे।