Khabarwala24News Hapur : थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में दोमयी पुलिस चौकी के पास स्थित रेडिमेड गारमेंट्स की दुकानGarments Store की दीवार में चोरों ने कूमल कर लिया। दुकान से चोर करीब एक लाख रुपए के कपड़े और 10 हजार रुपए चोरी कर ले गए। सुबह घटना के बारे में लोगों को पता चला।
गांव धनौरा निवासी शुभम की दोयमी रोड पर केएस फैशन के नाम से रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। रविवार शाम शुभम दुकान का ताला लगा कर गए थे। सुबह आस-पड़ोस के लोगों ने फोन करके बताया कि दुकान में किसी ने कोमल कर लिया है। दुकान पर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। चोर दुकान से एक लाख रुपए के कपड़े व अन्य सामान के साथ करीब 10 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। दिलचस्प बात यह है कि दुकान पुलिस चौकी से मात्र सो मीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।