CLOSE AD

धूमधाम से मनाया गया गंगा जन्मोत्सव, भव्य निकाली शोभा यात्रा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24News GARHMUKTESHWAR (Hapur): इमरान अली: तीर्थनगरी में मोक्ष दायिनी गंगा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां और गंगा मां के परंपरागत पंखे की बैंडबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

गंगा मैया का डोला आकर्षण का केंद्र रहा

वैशाख शुक्ल सप्तमी पर बृहस्पतिवार को परंपरागत रूप से गंगा जन्मोत्सव मनाया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ जिला अमरोहा के जिला पंचायत सदस्य सोरन सिंह ने फीता काटकर किया। महामंत्री अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष हरीश नागर, विनय मिश्रा,मंगल पंडित ने गंगा मैया के पंखे की पूजा अर्चना की।

इस दौरान गंगा जन्मोत्सव समिति दिवेश शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रस्म अदा कराई। शोभायात्रा में राम दरबार, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, गणेश जी, मां काली, मां गंगा , शिरडी साईं बाबा, भारत माता, देशभक्ति आदि की झांकी शामिल की गईं। इनमें गंगा मैया का डोला आकर्षण का केंद्र रहा।

इन मार्गों से निकाली शोभा यात्रा

गंगा जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा शिवचौक, मुख्य. बाजार, पुराना श्मशान रोड, पलवाड़ा मार्ग, पार्किंग बैरियर समेत विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर निकली और शाम को गंगा घाट पर पहुंच कर समाप्त हुई।

यह रहे मौजूद

गंगा जन्मोत्सव के  मौके पर ,अरुण गौड़, दुर्गा सैनी,अमन,अखिल शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, मुनेश वर्मा, बंटी अग्रवाल, ओमप्रकाश कंसल,विनीत वर्मा, पवन शर्मा,कुलदीप शर्मा, राजकुमार लालू, , नंदकिशोर शर्मा ,आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News