CLOSE AD

डबल मर्डर: Crime News मेरठ में शिक्षिका और उसके पति की गला रेतकर हत्या

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

khabarwala24 News Meerut : Crime News शहर के पॉश इलाके शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में दोहरे हत्याकांड (डबल मर्डर) की वारदात से सनसनी फैल गई। यहां शिक्षिका और उनके पति की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। सुबह जब शिक्षिका स्कूल नहीं पहुंची तो स्टॉफ उनके घर जानकारी लेने पहुंचा। नीचे वाले फ्लोर पर शिक्षिका के सास-ससुर बेहोश पड़े थे। वहीं प्रथम मंजिल पर शिक्षिका और उनके पति की लाश पलंग पर पड़ी थी। हत्या की जानकारी पर सेंट्रल मार्केट में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस अधिकारी और डॉग स्क्वॉयड पहुंच गया।

क्या है मामला

बताया गया कि सेंट्रल मार्केट में ममता (45) व उनके पति प्रमोद (50) काफी समय से रह रहे थे। ममता बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में टीचर थी, जबकि प्रमोद गाजियाबाद स्थित फैक्टरी में कार्यरत ते थे। वह अपने मकान में प्रथम मंजिल पर रहते थे और नीचे उनके सास-ससुर रह रहे हैं। मंगलवार को जब ममता स्कूल नहीं पहुंची तो वहां का स्टाफ उनके घर जानकारी करने पहुंचा। घर का मुख्य गेट बाहर से खुला था। उन्होंने अंदर जाकर आवाज लगाई तो किसी ने जवाब नहीं दिया। कमरे में आकर देखा तो प्रमोद के माता-पिता बेहोश पड़े थे। इसके बाद स्टाफ सदस्य सीधे ऊपर ममता के रूम में गया तो वहां नजारा देख उसके होश उड़ गए। पलंग पर ममता और प्रमोद की लाश पड़ी थी। किसी ने बेरहमी से गला काटकर उनकी हत्या कर दी थी। दोहरे हत्याकांड (डबल मर्डर) की सूचना क्षेत्र में फैली तो हड़कंप मच गया।

आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने पर एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया जा रहा है। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हत्या कितने बजे हुई है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डबल मर्डर: crime news मेरठ में शिक्षिका और उसके पति की गला रेतकर हत्या

डबल मर्डर: crime news मेरठ में शिक्षिका और उसके पति की गला रेतकर हत्या

डबल मर्डर: crime news मेरठ में शिक्षिका और उसके पति की गला रेतकर हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News