Crime दहेज में बुलेट और एक लाख न देने पर विवाहिता को लगाया करंट, जान से मारने का किया प्रयास…..

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Garhmukteshwar (Hapur) : Crime दहेज में एक लाख रुपये और बुलेट बाइक ने देने पर विवाहिता की करंट लगाकर हत्या का प्रयास किया गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों के मौके के पहुंचने पर किसी तरह वह बची। मायके पक्ष के लोगों ने समझाने का प्रयास किया तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला

ग्राम पलवाड़ा निवासी कमर जहां ने बहादुरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी 23 अप्रैल 2018 को मुस्लिम रीती-रिवाज के अनुसार लाला वाली गली निकट बैकरी खुशहाल कालोनी थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ निवासी रहीसुद्दीन के साथ संपन्न हुई थी ।शादी के बाद से ही पीड़िता को पति व ससुराल पक्ष के लोग सास जैतून, ससुर मुस्तफा, नन्द अनम, देवर आदिल कम दहेज लाने के लिए तानाकशी व गाली गलौज करते थे ।तथा तरह तरह से उसको प्रताड़ित करते थे। दहेज में एक बुलेट मोटरसाईकिल व एक लाख रुपये की अतिरक्त मांग करते थे।

प्रताड़ना सहती रहती पीड़िता

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 21 अप्रैल 2019 को उसने एक पुत्र युहेब को जन्म दिया । जिससे उसके ससुराल वालो का लालच बढ़ गया और कहने लगे दहेज में तो तू कुछ नहीं लाई अब छुछक में अपने घर वालो से एक बुलेट मोटर साइकिल व एक लाख रुपये की मांग पूरी करा दे । पीड़िता ने इस पर असमर्थता जाहिर की तो आरोपियों ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की ।परन्तु अपना घर बसाने की वजह से वह उनकी प्रताड़ना को सहन करती रही।

करंट लगाकर मारने का किया प्रयास

पीड़िता ने बताया कि 13 अगस्त 2020 को उसने दूसरे पुत्र अबुजर को जन्म दिया तथा 20 अप्रैल 2023 को पुत्री अमायरा को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद आरोपियों की क्रुरता और बढ़ गई। 26 मई 2023 को आरोपियों ने एक राय होकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और कहा कि मांग तो पूरी नहीं की ऊपर से बेटी पैदा कर दी ।

आरोप है कि आरोपियों ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से उसके दायें हाथ के अगूंठे मे बिजली का करंट लगाया। चीख सुनकर आस पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। लोगों को आता देख उसे छोड़ा।। पीड़िता ने किसी तरह अपने भाई को सूचना दी तो वह उसकी ससुराल में आया। ससुराल पक्ष के लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे और फौजदारी पर अमादा हो गए और पीड़िता और उसके भाईयों को जान से मारने की धमकी की।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD