Khabarwala24News Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के कुख्यात गैंगस्टर मनोज आसे के खिलाफ कड़ा एक्शन हुआ है। एक लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर मनोज आसे को करीब दो माह पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। बदामशों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के क्रम में अब उसकी करीब ढाई करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कुर्क कर ली गई है। शासन की माफियाओं की सूची में मनोज आसे का नाम भी शामिल है।
क्या है मामला
मंगलवार को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत थाना दनकौर पुलिस द्वारा शासन से घोषित कुख्यात माफिया मनोज उर्फ आसे गैंग के लीडर मनोज उर्फ आसे निवासी ग्राम इमलियाका थाना ईकोटेक प्रथम जनपद गौतमबुद्धनगर है। यह गैंग संख्या डी -140 का गैंग लीडर है। मनोज उर्फ आसे पर करीब एक दर्जन से अधिक लूट, हत्या, के मुकदमें दर्ज है। उसके विरूद्ध अब तक की सबसे बडी कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, थाना- दनकौर गौतमबुद्धनगर की अचल सम्पत्ति फ्लैट नंबर 601 छटवां तल टॉवर 2 लिक्वेंटा टॉवर ओमेक्स एनआरआई सिटी परी चौक ग्रेटर नोएडा जिसकी अनुमानित कीमत करीब रुपये 2,49,37,296 (दो करोड़ उनचास लाख सैंतीस हजार दो सौ छियान्वे रुपये) है। इस मुकदमा में उक्त फ्लेट को अधिग्रहण किया गया। यह सम्पत्ति मनोज उर्फ आसे द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित कर अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी गई थी।
क्या कहते हैं एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना दनकौर के गैंगस्टर एक्ट के मामले में मनोज आसे की पत्नी के नाम से खरीदी हुई लगभग ढाई करोड़ की संपत्ति को आज मंगलवार को कुर्क किया गया है। सीपी गौतमबुद्धनगर के न्यायालय से जारी किये गए आदेश पर यह संपत्ति कुर्क की जा रही है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर मनोज आसे की अन्य संपत्ति तलाशी जा रही है।