CLOSE AD

Banda News घर में ही विवाहिता प्रेमी के साथ मना रही रंगरलिया , परिजन को लगी भनक, जानिए फिर क्या हुआ

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Banda News Khabarwala24 News Banda : उत्तर प्रदेश के बांदा में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ घर में ही रंगरलिया मनाना विवाहिता को भारी पड़ा गया। विवाहिता के साथ प्रेमी के कमरे में होने की जानकारी परिजन को मिल गई। परिजन ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। दोनों की लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से प्रेमी की मौत हो गई। पुलिस ने विवाहिता के पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में दो अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Banda news घर में ही विवाहिता प्रेमी के साथ मना रही रंगरलिया , परिजन को लगी भनक, जानिए फिर क्या हुआ

क्या है मामला

बताया गया कि एक गांव में 35 वर्षीय नंदकिशोर उर्फ नंदू के अवैध संबंध गांव की एक विवाहित से थे। वह अक्सर रात में महिला के घर पहुंचता था। बीती रात भी विवाहिता के बुलावे पर नंदू उसके घर पहुंच गया। इसी बीच महिला के कमरे से खटर पटर की आवाज सुनकर परिजन की आंख खुल गई। अचानक विवाहिता के कमरे में पहुंचे तो उसे नंदू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख चौंक गए। परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने लाठी और डंडों से नंदू की जमकर पिटाई की। उसके अधमरा होने पर पुलिस को घर में चोर घुसने की सूचना दी।

विवाहिता का पति और देवर गिरफ्तार

इस मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और नंदू को जिला अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी मे डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ घटना का मुआयना कर विस्तृत छानबीन की तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने महिला के पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल दो अन्य परिजनों की तलाश शुरू कर मामले की छानबीन गहराई से की जा रही है।

Banda news घर में ही विवाहिता प्रेमी के साथ मना रही रंगरलिया , परिजन को लगी भनक, जानिए फिर क्या हुआ Banda news घर में ही विवाहिता प्रेमी के साथ मना रही रंगरलिया , परिजन को लगी भनक, जानिए फिर क्या हुआ Banda news घर में ही विवाहिता प्रेमी के साथ मना रही रंगरलिया , परिजन को लगी भनक, जानिए फिर क्या हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News