Alien Signs On Earth धरती से दूर छुपे बैठे हैं एलियन्स, रोंगटे खड़े कर देगा ये खुलासा, इस तारीख को आएंगे इंसानों के सामने

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Alien Signs On Earth इन दिनों धरती खत्म होने और इंसानों के वजूद मिटने जैसी कई तरह की भविष्यवाणियां ट्रेंड में हैं। इस बीच एक और थ्योरी जबरदस्त वायरल हो रही है और ये जुड़ी हुई है दूसरे ग्रह के जीवों यानी एलियन्स को लेकर, कई वैज्ञानिक कई तरह की भविष्यवाणियां कर रहे हैं।

नासा से जुड़े एक मशहूर शख्स को भी धरती पर एलियंस होने के सबूत मिल गए हैं। यही नहीं इस वैज्ञानिक ने ये भी बता दिया है कि कब ये खतरनाक एलियन्स सबके सामने खुलकर आने वाले हैं? सिर्फ यही नहीं इस शख्स के कई और दावे सुनकर आपका दिमाग भी हिल जाएगा।

बुद्धिमान एलियन्स के सबूत मिले हैं (Alien Signs On Earth)

दरअसल, कुछ समय पहले नासा के मशहूर फिल्ममेकर साइमन हॉलैंड ने इंटरव्यू में चौंकाने वाला दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अर्थ टेलीस्कोप को बुद्धिमान एलियन्स के सबूत मिले हैं। बता दें कि हॉलैंड नासा के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्में बना चुके हैं। उन्होंने कहा है कि एलियन्स ने अपने अस्तित्व के सबूत दे दिए है। इसके साथ ही हॉलैंड ने ये भी बताया कि इंसानों के सामने सबकुछ कब तक आने वाला है।

1 माह बाद सामने आएगा अस्तित्व (Alien Signs On Earth)

साइमन हॉलैंड ने बताया कि सारे सबूत और एलियन्स का अस्तित्व 1 महीने बाद इंसानों के सामने आ जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑक्सफोर्ड की मदद से एक प्रोग्राम लॉन्च किया था, जिसमें ‘हमारी आकाशगंगा में गैर-मानवीय इंटेलिजेस’ होने का सबूत मिल गया है। वैज्ञानिकों को 5 घंटों तक रेडियो तरंगें मिलती रहीं..जो प्रॉक्सिमा सेंटॉरी के आस-पास से पैदा हो रही थीं। ये तारा धरती से 4.2 प्रकाश वर्ष दूरी पर स्थित है। हॉलैंड का दावा है कि ये इंटेलीजेंट एलियन्स जल्द ही इंसानों के सामने आने वाले हैं।

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-