खबरwala 24 न्यूज हापुड़: बेसिक शिक्षा विभाग ने तीन कंपोजिट विद्यालयों का चयन आदर्श कंपोजिट स्कूल के रूप में किया है। इन स्कूलों की प्रदेश स्तर पर अलग पहचान होगी। विभाग ने इसके लिए एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा है। शासन से मंजूदी मिलने के बाद तेजी से यहां कार्य शुरू होगा और शिक्षा के स्तर में भी सुधार आएगा।
शासन ने पिछले दिनों जिले के ऐसे कंपोजिट स्कूलों के नाम मांगे गए थे, जिन्हें आदर्श कंपोजिट स्कूल बनाया जा सके। विभाग की ओर से तीन कंपोजिट स्कूलों का चयन किया गया है। इसमें एक बछलौता, दूसरा सबली और तीसरा कनौर का कंपोजिट विद्यालय है। इन तीनों स्कूलों को 19,92,489 रुपये से उच्चीकृत किया जाएगा। इनमें बछलौता के स्कूल के लिए 5,17,251 रुपये, गांव सबली के स्कूल के लिए 7,22,060 रुपये और गांव कनौर के स्कूल के लिए 7,53,178 रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।
आदर्श कंपोजिट स्कूल में यह होगी व्यवस्था
आदर्श कंपोजिट स्कूल में कंप्यूटर और विज्ञान प्रयोगशाला, स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय होंगे। शिक्षकों के लिए प्रसाधन युक्त स्टाफ रूम होगा। यहां बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास पर भी जोर दिया जाएगा। खेलकूद के लिए बहुआयामी मैदान, पक्का डाइनिंग हाल, किचन, हैंडवाश यूनिट, किचन गार्डन का निर्माण किया जाएगा। छात्र अनुपात के अनुसार शिक्षकों की तैनाती होगी।
दो विद्यालयों को बनाया जाएगा अभ्युदय कंपोजिट
कक्षा एक से 12वीं तक विद्यार्थी एक ही विद्यालय में पढ़ सकें, इसके लिए प्रत्येक ब्लाक पर एक अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय बनाए जाएंगे। इसके लिए हर ब्लाक से एक संविलियन विद्यालय चयनित किया जाएगा। फिलहाल दो कंपोजिट विद्यालयों का चयन कर लिया गया है। इनमें हापुड़ ब्लाक के गांव हरसिंपुर का उच्च प्राथमिक विद्यालय और सिंभावली ब्लाक के गांव मुबारिकपुर का कंपोजिट विद्यालय है। इनमें निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
क्या कहती हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी
जिले में तीन कंपोजिट स्कूलों को उच्चीकृत किया जाएगा। इनमें कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर संसाधन मुहैया कराकर छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा दी जाएगी। इसका उद्देश्य है कि बच्चों को पढ़ाई के लिए एक बेहतर वातावरण मिल सके। इसके अलावा जिले में दो अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय भी तैयार किए जाएंगे।अर्चना गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी