CLOSE AD

Samsung Galaxy Smart Ring आपकी बॉडी और सेहत का ख्याल रखेगी ये स्मार्ट अंगूठी, 7 दिन तक चलेगी बैटरी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Samsung Galaxy Smart Ring पेरिस में सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए। इस दौरान एक नए डिवाइस- Galaxy Ring से भी पर्दा उठा। Galaxy Watch7 और Galaxy Watch Ultra के साथ सैमसंग ने इस स्मार्ट अंगूठी को भी पेश किया। हेल्थ और फिटनेस डिवाइस के तौर पर यह कंपनी को वियरेबल सेगमेंट में अच्छी बढ़त दिला सकती है। आइए इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जानते हैं…

समय के रहते हो सकते हैं चौकन्ना (Samsung Galaxy Smart Ring)

सैमसंग गैलेक्सी रिंग आपको बेहतरीन वेलनेस एक्सपीरियंस देगी। इसमें कई फीचर्स हैं जो आपकी बॉडी का ध्यान रखते हैं। इसके अलावा आप अपनी हेल्थ और फिटनेस को ट्रैक करके अपनी लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। साथ ही समय रहते चौकन्ना हो सकते हैं. चुनिंदा मार्केट में 10 जुलाई से गैलेक्सी रिंग के प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे।

तीन कलर और नौ साइज ऑप्शन (Samsung Galaxy Smart Ring)

24 जुलाई से सैमसंग स्मार्ट रिंग मिलना शुरू हो जाएगी। यह रिंग सैमसंग की एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी पर काम करती है। सैमसंग ने इसे तीन कलर- टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड कलर के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें नौ साइज मिलते हैं, ताकि अलग-अलग लोग उंगली में आराम से पहन सकें।

सैमसंग हेल्थ ऐप का मिलेगा सपोर्ट (Samsung Galaxy Smart Ring)

गैलेक्सी रिंग को सैमसंग हेल्थ ऐप के साथ जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। रिंग आपको बिना सब्सक्रिप्शन खरीदे हेल्थ डेटा देखना का मौका देती है। यह रिंग लोग कितने घंटे सोए आदि जैसी बातें रिकॉर्ड करती है। इसमें आपको स्लीप स्कोर, खर्रांटों का डेटा, सोते समय की मूवमेंट, हार्ट रेट, सांस लेने की दर आदि जैसी चीजों का डेटा मिलेगा।

Galaxy Ring : वजन और कीमत (Samsung Galaxy Smart Ring)

इस स्मार्ट अंगूठी के वजन की बात करें तो इसका वजन 2.3 ग्राम से लेकर 3.0 ग्राम तक है। गैलेक्सी रिंग का वजन इसके साइज पर निर्भर करता है। इसमें 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है और ये रिंग 10ATM वाटर रेसिस्टेंस के साथ आती है। इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 33,315 रुपये) है। AI टेक्नोलॉजी के साथ यह आपकी सेहत का ख्याल रखने का बेहतरीन जरिया हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News