CLOSE AD

Google Search AI Mode गूगल सर्च में मिलेगा एआई मोड का फायदा, ChatGPT को टक्कर दे सकता है ये नया फीचर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Google Search AI Mode अब गूगल सर्च को पहले से ज्यादा एडवांस कर दिया गया है। Google IO Event 2025 के दौरान कंपनी का एआई पर फोकस दिखा। एआई की मदद से न केवल यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ेगा बल्कि गूगल पर सर्च करने का तरीका भी पहले से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा। गूगल ने इवेंट के दौरान जानकारी दी है कि ये नया मोड Gemini 2.5 Pro AI मॉडल से लैस होगा। गूगल का ये नया फीचर ChatGPT को टक्कर दे सकता है।

लोगों को डीप सर्च का भी सपोर्ट (Google Search AI Mode)

Google Search में एआई मोड अलग से एक टैब के जरिए यूजर्स को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर को सबसे पहले अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। एआई मोड में आप लोगों को डीप सर्च का भी सपोर्ट मिलेगा।

सर्च लाइव फीचर जोड़ने की तैयारी (Google Search AI Mode)

हर महीने 1.5 अरब लोग गूगल लेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। सर्च लाइव फीचर को भी एआई मोड में जोड़ने की तैयारी है। गूगल सर्च में एआई मोड आने से एक फायदा ये भी होगा कि आप अपने लंबे सवालों के जवाब भी इस एआई टूल से पूछ पाएंगे।

लोगों के सवालों के जवाब देगा (Google Search AI Mode)

ये मोड न सिर्फ आप लोगों के सवालों के जवाब देगा बल्कि आपको सर्च रिजल्ट में फोटो और ग्राफ भी शो होंगे जिससे आपको किसी भी टॉपिक को समझने में आसानी होगी। इसके अलावा एआई मोड आप लोगों की शॉपिंग और प्राइस कंपेयर करने में भी मदद करेगा।

Google Event में क्या हुआ? (Google Search AI Mode)

गूगल ने दो नए प्लान्स एआई प्रो और एआई अल्ट्रा को भी लॉन्च किया है। प्रो प्लान की मंथली कीमत 20 डॉलर (लगभग 1712 रुपए) से शुरू होती है। वहीं, अल्ट्रा प्लान के लिए हर महीने 249.99 डॉलर (लगभग 21403 रुपए) खर्च करने होंगे।

क्लाउड स्टोरेज का भी बेनिफिट (Google Search AI Mode)

इन दोनों ही प्लान्स के साथ यूजर्स को एआई फीचर्स का खजाना मिलेगा। साथ ही क्लाउड स्टोरेज का भी बेनिफिट दिया जाएगा। फिलहाल ये प्लान्स अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं लेकिन उम्मीद है कि जल्द इन प्लान्स को बाकी देशों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News