Khabarwala 24 News New Delhi : अल्काटेल ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। लेटेस्ट फोन्स इस महीने के आखिरी हफ्ते यानी 27 मई को लॉन्च होंगे। हाल में ब्रांड ने बातचीत में बताया था कि कंपनी एक से ज्यादा फोन्स को लॉन्च करेगी। एक फोन में स्टायलस भी दिया जाएगा। कंपनी के लेटेस्ट फोन्स Flipkart पर उपलब्ध होंगे। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसका सपोर्ट पेज भी लाइव हो गया है। ब्रांड ने बताया है कि उनका फोकस शुरुआत में ऑनलाइन मार्केट में होगा। आइए जानते हैं डिटेल्स…
अल्काटेल वी3 सीरीज लॉन्च (Alcatel V3 Series India launch)
Alcatel भारतीय बाजार में वापसी कर रहा है। कंपनी Alcatel V3 सीरीज को लेकर आ रही है। कंपनी के लेटेस्ट फोन्स 27 मई को 11 बजे लॉन्च होंगे। कंपनी ने कुछ टीजर भी जारी किए हैं, जिसमें से एक में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा साफ नजर आ रहा है यानी कंपनी तीन कैमरे वाला फोन लेकर आ रही है।
AI एक्सेस करने का बटन (Alcatel V3 Series India launch)
वहीं Flipkart की लिस्टिंग से भी साफ है कि कंपनी सेंटर पंच-होल कटआउट देगी। फोन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन के अतिरिक्त भी एक फिजिकल बटन दिया जा सकता है। अब ये बटन AI को एक्सेस करने के लिए होगा या ऐपल की तरह एक्शन बटन, ये तो अभी साफ नहीं है। Alcatel V3 Ultra में कंपनी स्टायलस का सपोर्ट दे सकती है।
क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? (Alcatel V3 Series India launch)
स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Alcatel V3 कुछ मार्केट में मौजूद TCL 50 Pro NxtPaper का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इस फोन में भी आपको रियर पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
5010mAh की होगी बैटरी (Alcatel V3 Series India launch)
हैंडसेट NxtPaper Key के साथ आता है, जो टू-स्टेज स्लाइडर है। आपका फोन मोनोक्रोम Ink Mode में चला जाता है। इस बटन को ऑन करते ही फोन म्यूट हो जाएगा और बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी। ये सभी चीजें Alcatel के टीजर से भी मैच करती है। कंपनी दावा कर रही है कि उनके फोन में पेटेंट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलेगी और 5010mAh की बैटरी दी जाएगी।