Sunday, November 3, 2024

Team India Permanent Captain टी20 इंटरनेशनल के लिए परमानेंट कप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने अपने चहेते को सौंपी जिम्मेदारी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Team India Permanent Captain रोहित की कप्तानी में साल 2024 में भारत टी20 विश्व विजेता रहा है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया था लेकिन उसके तुरंत बाद ही रोहित ने टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद यह चर्चा हो रही है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा। आज हम आपको बताएंगे कि कौन हो सकता है T20 WC 2026 में टीम का कप्तान…

ये खिलाड़ी हो सकते हैं पहली पसंद (Team India Permanent Captain)

रोहित शर्मा के संन्यास की घोषणा करने के बाद क्रिकेट की गलियों में अगले कप्तान की बातें तेज हो गई थी। टीम का अगला कप्तान कौन होगा? इस लिस्ट में दो नाम चर्चाओं में रहा, पहला था हार्दिक पांड्या और दूसरा था सूर्यकुमार यादव।

टीम मेंबर्स से व्यवहार ठीक नहीं (Team India Permanent Captain)

पहले यह लग रहा था कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को ही टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार को अपना कप्तान चुना। यह अफवाह थी कि हार्दिक टीम मेंबर्स के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते। इस कारण उन्हें टीम की कप्तानी नहीं सौंपी गई।

T20 WC 2026 के कप्तान होंगे सूर्या (Team India Permanent Captain)

हालांकि रोहित के संन्यास के बाद सूर्या ने बतौर कप्तान 2 सीरीज बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ भारत की कप्तानी की है और दोनों ही सीरीज में भारत ने विपक्षी टीम को क्लीन स्विप किया। टीम के सेलेक्टर्स लंबे समय तक टीम का टी20 कप्तान देख रहे हैं, जिसमें सूर्या बिलकुल फिट बैठ रहे हैं।

टी20 में उनका औसत 43.40 का (Team India Permanent Captain)

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में सूर्या ही टीम कप्तान होंगे। 360 कहे जाने वाले सूर्या का टी20 करियर बेहद शानदार रहा। वह टी20 के सरताज कहे जाते हैं। टी20 में उनका औसत 43.40 का है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!