Khabarwala 24 News New Delhi : Taarak Mehta ka Ooltah Chashma गुरुचरण सिंह, जो टीवी शो ‘TMKOC’ में रोशन सिंह सोढ़ी के नाम से सभी जानते हैं। 22 अप्रैल से वह लापता हैं। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, पालम में छोड़े गए उनके फोन के कारण पुलिस को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नीला फिल्म्स ने कोई भी बकाया नहीं होने की पुष्टि की है। गुरुचरण सिंह के लापता होने से प्रोडक्शन टीम सदमे में है, उनकी सलामती के लिए उनके फैंस भी दुआ कर रहे हैं।
TMKOC के सेट पर ‘सोढ़ी’ की तलाश में पहुंची पुलिस (Taarak Mehta ka Ooltah Chashma)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह के लापता होने के मामले में दिल्ली पुलिस कॉमेडी शो के सेट पहुंचीं। दिल्ली पुलिस गुरुचरण सिंह को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए सभी सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर रही है, लेकिन एक्टर ने क्योंकि अपना फोन पालम इलाके में छोड़ दिया था, इसलिए लापता ‘सोढ़ी’ का पता लगाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन रहा है।
पुलिस का सपोर्ट किया (Taarak Mehta ka Ooltah Chashma)
पुलिस जांच के अनुसार, TMKOC के कई अभिनेता गुरुचरण सिंह के संपर्क में थे। अभिनेता के ठिकाने का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस शो के सेट पहुंची थी। सेट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ‘इस हफ्ते दिल्ली पुलिस ने हमारे सेट का दौरा किया और उन एक्टर्स से बात की जो गुरुचरण सिंह के संपर्क में थे। सभी ने पुलिस का सपोर्ट किया है।’
सलामती की कर रहे दुआ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashma)
जैसा कि नीला फिल्म्स के प्रोडक्शन प्रमुख सोहिल रमानी ने बताया कि, ‘दिल्ली पुलिस ने हमारे सेट का दौरा किया था। हम गुरुचरण सिंह के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही मिल जाएंगे।’ बता दें कि गुरुचरण के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट और प्रोडक्शन टीम के सभी लोग इस घटना से हैरान और परेशान हैं। वे हर दिन उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं।