Khabarwala 24 News New Delhi : सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 23 मई को रिलीज की जाएगी। Kesari Veer में सुनील शेट्टी VEGDAJI का किरदार निभा रहे हैं। उनका लुक बेहद धांसू है। जहां इस फिल्म को प्रिंस धिमन डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, Kanubhai प्रोड्यूसर हैं. लेकिन क्या एक्टर के खत्म होते करियर में यह फिल्म जान फूंक सकती है?
सुनील शेट्टी की पिछली फिल्म थी- मुंबई सागा, जो साल 2021 में रिलीज हुई। 1992 में ‘बलवान’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले सुनील शेट्टी अबतक कई धमाकेदार फिल्में दे चुके हैं। अबतक 100 से ज्यादा पिक्चरों में काम किया है जिसमें एक्शन, कॉमडी और रोमांटिक फिल्में शामिल हैं। पिछले 15 साल उनके लिए कैसे रहे और कितनी फ्लॉप फिल्में दी जानिए…
15 साल और 10 फ्लॉप, अब मिलेगी हिट?
सुनील शेट्टी ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है पर जब उनके करियर पर नजर डालेंगे तो दिखेगा कि ज्यादा फ्लॉप फिल्में रही हैं। उनकी आखिरी एवरेज फिल्म रही थी- दे दना दन, जो साल 2009 में आई थी। उसके बाद एक भी हिट, सुपरहिट, एवरेज पिक्चर नहीं दीं। आइए उनकी पिछली 10 फ्लॉप फिल्में कौनसी हैं, पहले देखते हैं…
फिल्म हिट/फ्लॉप
पहलवान फ्लॉप
2 चेहरे फ्लॉप
देसी कट्टे फ्लॉप
कोयलांचल फ्लॉप
एनेमी फ्लॉप
दिल्ली सफारी फ्लॉप
मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है फ्लॉप
लूट फ्लॉप
थैंक्यू फ्लॉप
रेड अलर्ट फ्लॉप
साल 2010 से 2015 तक करते रहे काम Suniel Shetty
इन 10 फिल्मों की लिस्ट में साल 2010 से फिल्में शामिल हैं। साल 2015 तक वो लगातार कई फिल्मों में काम करते रहे, लेकिन हर बार लोगों ने नकार दिया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने बैक टू बैक 10 फ्लॉप फिल्में दी हो। इससे पहले भी ऐसा ही कुछ हो चुका है। दरअसल साल 2003 से 2006 के बीच भी वो कम से कम 11 फ्लॉप दे चुके हैं। इसके अलावा एक एवरेज और फिर बार-बार लाइन में फ्लॉप फिल्में दी हैं।
केसरी वीर (Kesari Veer) का अच्छा परफॉर्म क्यों जरूरी?
यूं तो इस वक्त अच्छी-अच्छी फिल्मों को भी जनता नकार देती है लेकिन जरूरी है कि सुनील शेट्टी की ये फिल्म कमाई कर ले। इसकी उम्मीद भी ज्यादा है क्योंकि यह एक बहादुर योद्धा की कहानी बताती है। यह एक ऐतिहासिक फिल्म है, जिसकी कहानी बड़े पर्दे पर लाई जा रही है। फैन्स ने छावा को भी प्यार दिया था। कुछ ऐसी उम्मीदें अब इससे भी है. साथ ही जरूरी है चलना, क्योंकि सुनील शेट्टी कई बड़े प्रोजक्ट्स में दिखने वाले हैं, जिसमें हेरा फेरी 3 शामिल है।