CLOSE AD

SSV PG College एसएसवी कालेज के छात्रों ने तमिलनाडु में लहराया परचम

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: SSV PG College योगासन भारत एवं तमिलनाडू यूथ योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ सीनियर मेन्स नेशनल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप 2023-24 का 29 से 31 मार्च, 2024 में पी०एस०एन०ए० कॉलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी, डिन्डीगुल, तमिलनाडू के प्रांगण में आयोजित की गई।

जिसमें भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से आई 24 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सेमीफाईनल राउन्ड में शीर्ष 10 चयनित राज्यो में उत्तर प्रदेश की टीम भी विजयी रही।

खेलो इंडिया में हुआ चयन (SSV PG College)

उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही एस.एस.वी० कॉलिज, हापुड की टीम के बी०कॉम के छात्र तनिष चौधरी एवं मानिक सैनी का फाईनल राउण्ड में चयन हुआ। सभी राज्यों में एस०एस०वी० (पी०जी०) कॉलिज हापुड की टीम ने आर्टिस्टिक पेयर इवेण्ट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्र तनिष चौधरी व मानिक सैनी ने महाविद्यालय के योग प्राध्यापक मोहित शर्मा के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।

SSV PG College
SSV PG College

जिसके परिणाम स्वरूप उनका चयन खेलो इण्डिया में हुआ है, जो हापुड़ शहर के लिये गौरव की बात है। खेलो इण्डिया में चयनित होने पर छात्र तनिष चौधरी व मानिक सैनी ने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययन करना हमारे लिये गौरव की बात है जिसके परिणाम स्वरूप ही हम नेशनल चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर पाये एवं आगे भी खेलो इण्डिया में अपना शत-प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे।

छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयत्नशील (SSV PG College)

विजयी टीम के तमिलनाडू से लौटने पर एसएसवी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर नवीन चन्द्र सिंह ने बधाई दी। कॉलिज प्रबन्ध समिति के मंत्री अमित अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय प्रबन्ध समिति योगासन स्पोर्टस में निरन्तर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिये प्रयत्नशील है । जिसकी दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि विगत दो वर्षों में ही कॉलिज की योगासन टीम ने न केवल जिला, स्टेट बल्कि अब नेशनल स्तर पर भी कॉलिज का मान बढाया है।

महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रधान अशोक गुप्ता, उपप्रधान प्रभात अग्रवाल व उपमंत्री राजेन्द्र अग्रवाल ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिये अपनी शुभकामनाएं दी।

SSV PG College एसएसवी कालेज के छात्रों ने तमिलनाडु में लहराया परचम SSV PG College एसएसवी कालेज के छात्रों ने तमिलनाडु में लहराया परचम SSV PG College एसएसवी कालेज के छात्रों ने तमिलनाडु में लहराया परचम SSV PG College एसएसवी कालेज के छात्रों ने तमिलनाडु में लहराया परचम SSV PG College एसएसवी कालेज के छात्रों ने तमिलनाडु में लहराया परचम SSV PG College एसएसवी कालेज के छात्रों ने तमिलनाडु में लहराया परचम SSV PG College एसएसवी कालेज के छात्रों ने तमिलनाडु में लहराया परचम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News