CLOSE AD

Srikanth OTT Release Date श्रीकांत ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Srikanth OTT Release Date इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट की फिल्मों के मुकाबले कम लागत वाली फिल्म अच्छा कारोबार कर रही हैं। कुछ समय पहले कम बजट वाली लापता लेडीज और मडगांव एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था।

वहीं हाल ही में मिड बजट वाली श्रीकांत सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। राजकुमार राव स्टारर इस बायोपिक को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया। श्रीकांत ने भी टिकट काउंटर पर अच्छा परफॉर्म किया है और अपनी लागत भी वसूल कर ली है। वहीं फैंस इस इंस्पायरिंग फिल्म की ओटीटी रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं। आइए चलिए जानते हैं च्श्रीकांतज् ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?

ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? (Srikanth OTT Release Date)

Srikanth OTT Release Date श्रीकांत इमोशनंस और शानदार डायलॉग से भरी हुई फिल्म हैं। ये फिल्म अपनी मजबूत कहानी और राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल छू लेती है।

वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने श्रीकांत के लिए ओटीटी राइट्स सिक्योर कर लिए हैं। शैतान , मडगांव एक्सप्रेस और लापता लेडीज जैसी अन्य बॉलीवुड रिलीज द्वारा सेट किए गए ट्रेंड के बाद श्रीकांत भी अपने थिएट्रिकल रन के खत्म होने के लगभग दो महीने बाद डिजिटल प्रीमियर करेगी। यानी राजकुमार राव की ये फिल्म जून के एंड या जुलाई की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।हालांकि, श्रीकांत की सटीक ओटीटी रिलीज़ की तारीख के बारे में ऑफिशियल कंफर्मेशन अभी तक नहीं आई है।

क्या है श्रीकांत की कहानी (Srikanth OTT Release Date)

Srikanth OTT Release Date बता दें कि श्रीकांत एक दृष्टिबाधित उद्योगपति और बोलांट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है। श्रीकांत की इंस्पायरिंग जर्नी को राजकुमार राव ने पर्दे पर उतारा है। फिल्म में शैतान एक्ट्रेस ज्योतिका ने श्रीकांत की टीचर की भूमिका निभाई है, जबकि अलाया एफ ने उनकी प्रेमिका वीरा स्वाति का रोल प्ले किया है। फिल्म में जमील खान ने एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका निभाई है। साथ ही शरद केलकर भी फिल्म में शानदार रोल में हैं।

चुनौतियों और जीत को दर्शाती है (Srikanth OTT Release Date )

ये फिल्म श्रीकांत बोला की चुनौतियों और जीत को दर्शाती है, उनके दृढ़ संकल्प और उद्यमशीलता की भावना को उजागर करती है। श्रीकांत 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला है और ये बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है।

बॉक्स ऑफिस पर श्रीकांत ने कितनी कर ली है कमाई (Srikanth OTT Release Date)

Srikanth OTT Release Date श्रीकांत के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते को पूरा करने वाली है। इस दौरान इस फिल्म ने 39 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब अपनी लागत वसूलने से बस कुछ ही इंचभर दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News