Khabarwala 24 News New Delhi : पाकिस्तान सुपर लीग में सिकंदर रजा ने जो कर दिखाया, उसे कहते हैं डेडिकेशन। इधर उनकी टीम लाहौर कलंदर्स PSL 2025 के फाइनल में थी मगर इंग्लैंड के खिलाफ 5 दिन तक चलने वाला टेस्ट मैच जब 3 दिन में ही सिमटा तो लाहौर कलंदर्स को सिकंदर रजा को बुलाने का मौका मिल गया। कलंदर्स के मालिक ने उनके फ्लाइट टिकट का इंतजाम किया और उन्होंने PSL 2025 फाइनल वाले दिन ही लाहौर में लैंड किया। सिकंदर रजा सिर्फ 50 मिनट में PSL फाइनल खेलने के लिए तैयार नजर आए।
सिर्फ 50 मिनट में मैदान पर उतरे सिकंदर रजा
अब अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ 50 मिनट में वो इंग्लैंड से लाहौर की दूरी तय कर मैच खेलते नजर आए, तो ऐसा नहीं। उन्होंने मैदान पर उतरने में वो 50 मिनट दरअसल लाहौर में फ्लाइट के लैंड करने के बाद लगाए। उनकी फ्लाइट 6 बजकर 50 मिनट पर लाहौर में लैंड की, जहां से वो सीधे स्टेडियम आए। 7 बजकर 20 मिनट पर वो लाहौर कलंदर्स के चेंजिंग रूम में पहुंचे। 7 बजकर 25 मिनट पर वो नेशनल एंथम के लिए गए और फिर 7 बजकर 30 मिनट पर मैच खेलते दिखे।
सिकंदर की काफी हौंच-पौच वाली रही स्थिति
साफ है कि पाकिस्तान सुपर लीग PSL 2025 के फाइनल के लिए लाहौर पहुंचने के बाद सिकंदर रजा के लिए स्थिति काफी हौंच-पौच वाली रही। इंग्लैंड से टेस्ट मैच वो नॉटिंघम में खेल रहे थे जबकि उनकी फ्लाइट बर्मिंघम से थी। इस हालत में फ्लाइट पकड़ने के लिए उन्हें डेढ़ घंटे की ड्राइव लेनी पड़ी। बर्मिंघम से दुबई पहुंचने पर डेढ़ घंटे की ड्राइव उन्होंने एक बार फिर आबु धाबी पहुंचने के लिए की। तब जाकर वो लाहौर आने वाली फ्लाइट में बैठ सके।
314 स्ट्राइक रेट से टीम को बनाया चैंपियन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 24 ओवर डालने और एक अर्धशतक जमाने वाले सिकंदर रजा, जब PSL 2025 के फाइनल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने उतरे तो उन्होंने 314 की स्ट्राइक रेट से रन ठोक दिए। उन्होंने सिर्फ 7 गेंदों में ही नाबाद 22 रन ठोककर टीम को चैंपियन बना दिया। आसान नहीं होता लंबी जर्नी के तुरंत बाद बिनाआराम किए सीधे मैदान पर उतरकर एक बदले हुए कंडीशन, बदले हुए फॉर्मेट में धुआंधार पारी खेलना मगर सिकंदर रजा ने थकान की परवाह नहीं की।