Khabarwala 24 News New Delhi: Vinesh Phogat Paris Olympic हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि हरियाणा सरकार विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक सिल्वर मेडलिस्ट की तरह करेगी। हरियाणा के लिए विनेश चैंपियन हैं। हरियाणा में ओलंपिक पदक विजेता को जो सम्मान मिलता है। वही सम्मान, ईनाम और सुविधाएं राज्य सरकार की ओर से विनेश फोगाट को भी मिलेंगी।
कितना इनाम देती है हरियाणा सरकार ? (Vinesh Phogat Paris Olympic)
हरियाणा सरकार अपने खिलाड़ियों के लिए दिल खोलकर खर्च करती है। नियमों के अनुसार हरियाणा में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपया इनाम के तौर पर दिया जाता है। सिल्वर मेडलिस्ट को 4 करोड़ मिलते हैं और ब्रांज मेडलिस्ट को ढाई करोड़ की राशि इनाम के तौर पर दी जाती है। इसके अलावा राज्य सरकार ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये भी इनाम के तौर पर देती है। वहीं गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को ग्रुप ए की सरकारी नौकरी दी जाती है। सिल्वर मेडल जीतने वाले को ग्रुप-बी और कांस्य पदक जीतने को ग्रुप-सी की नौकरी दी जाती है।
हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।
हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक…
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 8, 2024
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ट्वीट (Vinesh Phogat Paris Olympic)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि च्हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों, लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन हैं। हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है, वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश!
विनेश फोगाट अयोग्य करार दी गईं (Vinesh Phogat Paris Olympic)
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में ज्यादा वजन के चलते विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया। सेमीफाइनल के दौरान विनेश फोगाट का वजन एकदम सही था। उनका वजन 50 किलो से कम था। लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल के बीच डाइट लेने की वजह से विनेश का वजन बढ़ गया। तमाम कोशिशें करने के बावजूद विनेश का वजन कम नहीं हुआ। निर्धारित 50 किलोग्राम के मुकाबले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा था। इस वजह से विनेश को फाइनल से पहले अयोग्य ठहरा दिया गया।
विपक्ष ने लगाया साजिश का आरोप (Vinesh Phogat Paris Olympic)
विनेश के पेरिस में अयोग्य ठहराए जाने के बाद देश में बवाल मच गया। विपक्षी पार्टियों ने विनेश के साथ साजिश का आरोप लगाया तो प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की भी मांग की। गुरुवार की सुबह विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मां, कुश्ती जीत गई। मैं हार गई। अलविदा कुश्ती। वहीं विनेश फोगाट के रिश्तेदार और नामी पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि विनेश आप हारी नहीं, आपको हराया गया।















