CLOSE AD

Paris Olympics 2024 सेमीफाइनल में भारत का सामना जर्मनी के साथ, मैच से पहले जानें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक 2024 में आज सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना जर्मनी के साथ है। क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली भारतीय हॉकी टीम मैदान में उतरेगी। बता दें, जर्मनी वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। वहीं भारत वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है तो चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़ें।

हेड टू हेड दोनों देशों का रिकॉर्ड (Paris Olympics 2024)

भारतीय हॉकी टीम और जर्मनी के बीच अब तक 105 मैच खेले गए हैं, जिसमें जर्मनी ने भारत पर बढ़त बनाई हुई है। जर्मनी ने 105 में से 53 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं 25 मैच में भारत को जीत मिली है और 27 मैच ड्रॉ रहे हैं। इन मैचों में भारत ने 174 गोल किए हैं जबकि जर्मनी ने 227 गोल किए हैं। इन दोनों दिग्गजों के बीच हाल के दिनों में सबसे मशहूर मुकाबला टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक का मैच था।

दोनों देशों के बीच 12 मुकाबले (Paris Olympics 2024)

मैच के अंतिम समय में श्रीजेश द्वारा पीसी से किए गए आखिरी क्षणों के स्टॉप की बदौलत भारत ने 5-4 से रोमांचक जीत हासिल की थी। इन दोनों टीमों के बीच पिछले 6 मुकाबलों में से 5 में भारत ने जीत हासिल की है। दोनों के बीच आखिरी मैच FIH प्रो लीग में हुआ था, जहां जर्मनी ने 3-2 से जीत दर्ज की थी। बात करें ओलंपिक के बारे में तो दोनों देशों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया ने 5 और जर्मनी ने 4 मैच जीते हैं। वहीं तीन मैच ड्रॉ रहे हैं।

रोमांचक मुकाबले की उम्मीद (Paris Olympics 2024)

सभी कयास लगा रहे हैं कि भारत और जर्मनी के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला रोमांच से भरा होगा। वहीं बात जब नॉकआउट मैचों की आती है तो भारत और जर्मनी का इतिहास काफी पुराना है। दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने ओलंपिक 2020 में जर्मनी को ही हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। आइए जानते हैं कि टीम इंडिया का रिकॉर्ड जर्मनी के खिलाफ कैसा रहा है। वहीं ओलंपिक के इतिहास में कौन किस पर भारी है।

हॉकी सेमीफाइनल का शेड्यूल (Paris Olympics 2024)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय हॉकी टीम और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा, जबकि नीदरलैंड और स्पेन के बीच पहला सेमीफाइनल शाम साढ़े 5 बजे शुरू होगा। भारतीय हॉकी टीम की नजरें 1980 के बाद पहली बार ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने पर होगी। बता दें, हॉकी में भारत कुल 12 ओलंपिक मेडल जीत चुका है, जिसमें 8 गोल्ड शामिल है। भारत आखिरी गोल्ड मेडल 1980 में जीता था।

इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला (Paris Olympics 2024)

नीदरलैंड वर्सेस स्पेन, 6 अगस्त शाम 5:30 बजे से
इंडिया वर्सेस जर्मनी, 6 अगस्त रात 10:30 बजे से

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News