मेलबर्न, 31 अक्टूबर (khabarwala24)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पांच मुकाबलों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय पुरुष टीम ने अब तक 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है।
भारत ने मेलबर्न में अब तक चार टी20 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इनके अलावा, एक मैच बेनतीजा रहा। आइए, इन सभी मुकाबलों के बारे में जानते हैं।
23 नवंबर 2018 : टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बारिश के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी में 19 ओवर फेंके गए, जिसमें मेजबान टीम ने 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए, लेकिन बारिश के चलते भारत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। यह मैच रद्द हुआ।
1 फरवरी 2008 : भारत ने अब तक सिर्फ एक ही बार यहां टी20 मैच गंवाया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम महज 74 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवरों में 9 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम किया।
3 फरवरी 2012 : भारत को इस मैदान पर पहली जीत साल 2012 में मिली। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 131 रन पर समेटकर 19.4 ओवरों में 8 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।
23 अक्टूबर 2022 : विश्व कप के इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने पाकिस्तान को 159/8 के स्कोर पर रोका। इसके बाद टीम ने मैच की अंतिम गेंद पर 4 विकेट से जीत हासिल की।
29 जनवरी 2016 : भारत ने इस मुकाबले में विराट कोहली (नाबाद 59) और रोहित शर्मा (60) की बदौलत 3 विकेट खोकर 184 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने 27 रन से जीत दर्ज की।
6 नवंबर 2022 : टीम इंडिया ने विश्व कप के मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन से जीत दर्ज करते हुए इस मैदान पर जीत का चौका लगाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे 17.2 ओवरों में 115 रन पर सिमट गया।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















